द लोकतंत्र : कल मोदी सरकार 3.0 का पहला Budget वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया। बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। वहीं, युवाओं के लिए शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप और 5000 रुपये प्रति माह का भत्ता भी बजट में शामिल किया गया है। अपने सीएसआर मदों से कंपनियाँ युवाओं के इंटर्नशिप के खर्च वहन करेंगी साथ ही सरकार की ओर से एक मुश्त 6000 रुपये दिये जाने की बात भी बजट में कही गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय को करीब 6.22 लाख करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया गठबंधन की बैठक
एक तरफ़ जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बताते हुए वित्तमंत्री सीतारमण की तारीफ की है वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने बजट के कुछ पॉइंट्स को कांग्रेस के न्याय पत्र का कॉपी वर्जन बताया। साथ ही इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने इसे जनता से धोखा और कुर्सी बचाने का बजट करार दिया है।
इसी संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई जिसमें बजट के विरोध में आगे की लड़ाई पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक से अखिलेश ने बनायी दूरी, ममता की भी दो टूक
कांग्रेस अध्यक्ष के घर हुए बैठक में जहां समाजवादी पार्टी की तरफ़ से अखिलेश यादव ने दूरी बनाकर रखी वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के तेवर भी INDIA अलायंस के निर्णय के विपरीत दिखा। बता दें, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अकेले के दम पर सर्वाधिक सीटें जीतीं। बंगाल में भी ममता बनर्जी ने भाजपा को धूल चटाई जिसकी वजह से बीजेपी पूर्ण बहुमत से काफी पीछे रह गई। अखिलेश की सपा और ममता की टीएमसी का INDIA अलायंस से दूरी को देखते हुए सियासी जानकार इनसे निजी हितों के टकराव के तौर पर देख रहे हैं। हालाँकि, INDIA अलायंस में शामिल दलों के बीच किसी भी तरह के मतभेद या गठबंधन से अलग होने की बातों को लेकर राजनीतिक जानकार इनकार करते हैं।
नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार का फ़ैसला
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने ( ममता की टीएमसी को छोड़कर) नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है। हालाँकि, ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बैठक में शामिल होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष के घर हुए बैठक में केंद्रीय बजट में राज्यों की हकमारी और भेदभाव की चर्चा हुई जिसके बाद इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। INDIA गठबंधन के सांसद संसद भवन परिसर में प्रदर्शन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : बजट पर तेजस्वी यादव की दो टूक, कहा – हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन ने बजट के विरोध में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। डीएमके के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी साफ कर दिया कि उनके मुख्यमंत्री भी 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे।