National

ताजमहल में स्थिति क़ब्र पर हिंदू महासभा से जुड़े दो युवकों ने गंगा जल चढ़ाया, सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

Two youths associated with Hindu Mahasabha offered Ganga water on the graves situated in Taj Mahal, trying to spoil the harmony

द लोकतंत्र : दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के इतिहास को लेकर जंग छिड़ी हुई है। एक सवाल जो बीते कई वर्षों से ताजमहल जैसे खूबसूरत अजूबे पर धब्बा बना हुआ है वह यह कि ये अप्रतिम खूबसूरत संरचना ताजमहल है या तेजोमहालय? बहरहाल, इतिहास के पन्नों में यह दर्ज है कि सन् 1632 में मुगल शासक शाहजहां ने ताजमहल को बनवाना शुरू किया था हालाँकि कुछ हिन्दुवादी इससे इत्तेफाक़ नहीं रखते और वे इसे शिव मंदिर यानी तेजोमहालय मानते हैं। उन कुछ हिन्दुवादी संगठनों में से एक हिंदू महासभा के दो युवकों ने इस मान्यता पर क़ायम रहते हुए ताजमहल में स्थित क़ब्रों पर गंगाजल चढ़ाया है।

एक एक्स यूज़र तनवीर रंगरेज ने इस मामले को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। तनवीर ने लिखा है, ताजमहल में गंगा जल चढ़ाया जा रहा है। ये लोग चाहते क्या है हर वक्त नफरत के अलावा कुछ है ऐसे लोगो के दिमाग में। सरकार को ऐसे लोगो को चिन्हित करने की जरूरत है।

बता दें, सावन माह भगवान शिव के प्रति आस्थावान इन युवकों ने ताजमहल में घुसकर वहाँ स्थित कब्र पर गंगाजल चढ़ाया है। इस वाक़ये को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में हिंदूवादी युवक पानी की बोतल में गंगाजल भरकर ले कर गए थे और ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया। युवकों के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालाँकि दोनों युवकों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा, तेजोमहालय शिव मंदिर है

इस मामले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया है कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है, एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर आए और ताजमहल में चढ़ाया गया क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है। बता दें, गंगाजल लेकर ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनो युवकों ने पहले पूरा वीडियो बनाया, एक युवक बोतल को कंधे पर रख कर चल रहा है। बोतल में गंगाजल होने का दावा किया जा रहा है। दोनों युवक चलते चलते आगे बढ़ते गए और मुख्य मकबरे तक पहुंच गए और तहखाने के पास खड़े होकर बोतल में से गंगाजल चढ़ाया।

बता दें, सीआईएसएफ ने दोनो युवकों को पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया है। दूसरी ओर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता वीरेश और श्याम सोरों से कबाड़ लेकर आए और तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया गया। गंगाजल चढ़ाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इससे पहले हमारे संगठन की मीना राठौर कबाड़ लेकर पहुंची थी और उन्हें रोक दिया गया था। अब हमने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ा कर अपने दावे को सिद्ध किया है।

दरअसल, कुछ दिन पूर्व भी एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल पर पहुंच गई थी और जलाभिषेक करने की जिद करने लगी थी जिस पर पुलिस बल ने महिला को रोक दिया था।


Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं