Advertisement Carousel
National

UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Heavy Rain Alert

द लोकतंत्र: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाराणसी में गंगा का पानी नमो घाट तक पहुंच चुका है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई इलाकों में वज्रपात और बिजली गिरने का भी खतरा है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। सोनभद्र, चंदौली और मीरजापुर जैसे जिलों में भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया जैसे पूर्वी यूपी के जिले भी भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और अंबेडकर नगर में भी वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी यूपी के जिलों में भी बारिश की चेतावनी

रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी में भी आज मेघगर्जन और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और अयोध्या सहित कई अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।

लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, उन्नाव जैसे जिलों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा और झांसी जैसे जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि यहां कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

आम जनता के लिए जरूरी सावधानियां

मौसम विभाग ने लोगों से बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। बिजली गिरने और जलजमाव से बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खासकर स्कूली बच्चों, किसानों और यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds