Advertisement Carousel
National

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘प्राइड मोमेंट्स’ कार्यक्रम में SSB के योगदान को किया नमन

Uttarakhand: Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid tribute to the contribution of the SSB at the 'Pride Moments' program.

द लोकतंत्र/ देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत की, जहां सशस्त्र सीमा बल (SSB) के योगदान को सम्मानित करने के लिए ‘प्राइड मोमेंट्स’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर SSB के जवानों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में देश की सीमाओं की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में SSB की भूमिका और उनके समर्पित सेवा भाव को रेखांकित किया गया। मुख्यमंत्री ने जवानों के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सशस्त्र बलों के साथ हमेशा मजबूती से खड़ी है और उनके सम्मान एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

SSB के साहस और अनुशासन को मुख्यमंत्री का सलाम

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि SSB के जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और यहां के लोगों को सशस्त्र बलों पर गर्व है। मुख्यमंत्री का सशस्त्र बलों से जुड़े कार्यक्रमों के प्रति विशेष लगाव रहा है और वे समय-समय पर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों में भाग लेते रहते हैं।

उत्तराखंड माल्टा फेस्टिवल का उद्घाटन, ‘माल्टा मिशन’ का ऐलान

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने गढ़ीकांत स्थित सरकारी गार्डन सर्किट हाउस में उत्तराखंड माल्टा फेस्टिवल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने राज्य में माल्टा (स्थानीय साइट्रस फल) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘माल्टा मिशन’ शुरू करने की घोषणा की।

साथ ही यह भी बताया कि उत्तराखंड के माल्टा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में भी माल्टा फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी गीता पुष्कर धामी के साथ विभिन्न जिलों से आए माल्टा और नींबू की किस्मों की प्रदर्शनी में पहुंचे और माल्टा से बने उत्पादों का अवलोकन किया।

किसानों की आय बढ़ाने और पलायन रोकने की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि माल्टा उत्तराखंड की पहचान और परंपरा से जुड़ा फल है और बागवानी राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने बताया कि एप्पल मिशन और कीवी मिशन की तरह ही अब माल्टा मिशन के जरिए उत्पादन, ब्रांडिंग और मार्केट एक्सेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलों में माल्टा फेस्टिवल आयोजित करना इसी प्रयास का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक, नवाचार और व्यावहारिक प्रोत्साहन पर काम कर रही है। यह पहल गांवों के आसपास रोजगार के अवसर पैदा करने और पलायन पर रोक लगाने में गेम-चेंजर साबित होगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं