द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : देश-विदेश में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से चर्चा में आए युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले इस 14 वर्षीय बल्लेबाज़ की उपलब्धियां अब सिर्फ क्रिकेट मैदान तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्हें देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों तक पहचान दिला रही हैं। सूत्रों के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह प्रधानमंत्री से उनकी दूसरी मुलाकात होगी, जो अपने आप में इस युवा खिलाड़ी की तेजी से बढ़ती पहचान को दर्शाती है।
पीएम मोदी और प्रेसिडेंट मूर्मू से होगी वैभव की मुलाक़ात
इससे पहले वैभव सूर्यवंशी अपने पिता संजीव सूर्यवंशी और माता आरती सूर्यवंशी के साथ पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। उस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव के खेल की सराहना की थी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलना वैभव के करियर में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री से भेंट के बाद वैभव सूर्यवंशी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो कम उम्र में असाधारण प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले इस युवा बल्लेबाज़ को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा सकता है। यह मुलाकात गुरुवार को होने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है, तो यह बिहार क्रिकेट के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण होगा।
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार टीम ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी। इस मैच में बिहार ने 11.48 के रनरेट से कुल 574 रन बनाए और 397 रनों की विशाल जीत दर्ज की।
वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 16 चौके और 15 छक्के जड़े
इस ऐतिहासिक मुकाबले में बिहार टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 16 चौके और 15 छक्कों की मदद से 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वह भले ही दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने क्रिकेट विशेषज्ञों और दर्शकों को हैरान कर दिया। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के आगे अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाज़ी पूरी तरह बेदम नजर आई।
वैभव के इस प्रदर्शन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी, शकीबुल गनी और आयुष लोहारुका की पारियां खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगी स्टाफ की निरंतर मेहनत का परिणाम हैं। बीसीए अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले वर्षों में बिहार क्रिकेट कई नए मील के पत्थर स्थापित करेगा।
कम उम्र में जिस आत्मविश्वास और निडरता के साथ वैभव सूर्यवंशी मैदान पर खेल रहे हैं, वह उन्हें भारतीय क्रिकेट का संभावित भविष्य बनाता है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से संभावित मुलाकात न केवल वैभव के लिए, बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का संदेश है कि मेहनत और प्रतिभा सही दिशा में हो, तो पहचान अपने आप मिलती है।

