Advertisement Carousel
National

Vice President Election 2025: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, INDIA गठबंधन से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में

the loktantra

द लोकतंत्र: भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बुधवार (20 अगस्त) को एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने दिल्ली में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दिलचस्प बात यह रही कि पीएम मोदी उनके प्रस्तावक भी बने।

दूसरी ओर, विपक्षी INDIA गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इस बार की विशेषता यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं।

नामांकन से पहले प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि

नामांकन दाखिल करने से पहले सीपी राधाकृष्णन संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा सहित कई प्रतिष्ठित नेताओं को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर

सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ।
1974 में उन्होंने भारतीय जनसंघ के साथ राजनीति में कदम रखा।
वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे हैं।
कोयंबटूर से वे दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
उन्हें तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी मिल चुकी है।
इसके अलावा, वे झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है।

INDIA गठबंधन का उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी

INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उतारा है।
वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं।
उन्होंने गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की भूमिका निभाई।
2007 से 2011 तक वे सुप्रीम कोर्ट के जज रहे।
न्यायिक सेवाओं में उनका लंबा अनुभव रहा है और अब विपक्ष ने उन्हें राजनीति के इस महत्वपूर्ण पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

चुनावी मुकाबला दिलचस्प

एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच यह चुनावी मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत पहचान रखते हैं। संसद में एनडीए का बहुमत होने के कारण सीपी राधाकृष्णन की जीत की संभावना अधिक मानी जा रही है, लेकिन विपक्ष भी चुनाव को लेकर सक्रिय है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds