द लोकतंत्र: भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बुधवार (20 अगस्त) को एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने दिल्ली में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दिलचस्प बात यह रही कि पीएम मोदी उनके प्रस्तावक भी बने।
दूसरी ओर, विपक्षी INDIA गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इस बार की विशेषता यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं।
नामांकन से पहले प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि
नामांकन दाखिल करने से पहले सीपी राधाकृष्णन संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा सहित कई प्रतिष्ठित नेताओं को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ।
1974 में उन्होंने भारतीय जनसंघ के साथ राजनीति में कदम रखा।
वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे हैं।
कोयंबटूर से वे दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
उन्हें तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी मिल चुकी है।
इसके अलावा, वे झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है।
INDIA गठबंधन का उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी
INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उतारा है।
वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं।
उन्होंने गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की भूमिका निभाई।
2007 से 2011 तक वे सुप्रीम कोर्ट के जज रहे।
न्यायिक सेवाओं में उनका लंबा अनुभव रहा है और अब विपक्ष ने उन्हें राजनीति के इस महत्वपूर्ण पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।
चुनावी मुकाबला दिलचस्प
एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच यह चुनावी मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत पहचान रखते हैं। संसद में एनडीए का बहुमत होने के कारण सीपी राधाकृष्णन की जीत की संभावना अधिक मानी जा रही है, लेकिन विपक्ष भी चुनाव को लेकर सक्रिय है।