Advertisement Carousel
National

Scam Calls Alert: स्कैमर्स कर रहे हैं फर्जी कॉल्स, सावधान रहें और अनजान नंबर न उठाएं

द लोकतंत्र: देश में फर्जी कॉल्स और मैसेज की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधी अब नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें सबसे ख़तरनाक है VoIP कॉल्स (Voice Over Internet Protocol)। ये कॉल्स इंटरनेट के जरिए की जाती हैं, जिससे अपराधी अपनी असली पहचान और लोकेशन छिपा लेते हैं।

AI से हो रही स्कैम कॉल्स की निगरानी
TRAI ने पिछले साल एक सख्त नीति लागू की थी, जिसके तहत फर्जी कॉल्स और SMS को नेटवर्क स्तर पर ब्लॉक किया जा रहा है। एयरटेल सहित कई टेलीकॉम कंपनियां अब AI तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं जिससे हर महीने लाखों फर्जी कॉल्स को रोका जा रहा है। इसके बावजूद साइबर अपराधी VoIP कॉल्स और VPN जैसी तकनीकों से लोगों को ठगने में लगे हुए हैं।

VoIP कॉल्स का बड़ा खतरा
थाईलैंड की NBTC रिपोर्ट के अनुसार, VoIP कॉल्स अक्सर +697 और +698 जैसे अजीब इंटरनेशनल नंबरों से शुरू होती हैं। इन्हें ट्रैक करना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि कॉलर्स VPN से अपनी पहचान छिपा लेते हैं।

इन कॉल्स में ठग अक्सर खुद को सरकारी अफसर, बैंक मैनेजर या किसी प्रतिष्ठित संस्थान का प्रतिनिधि बताकर आपकी निजी जानकारी मांगते हैं। अगर आपको इस तरह की कॉल मिले तो सतर्क रहें:

कभी भी OTP, बैंक डिटेल्स, या आधार नंबर साझा न करें।
कॉलर को कहें कि आप खुद वापस कॉल करेंगे। अगर वो नंबर देने से मना करे, तो यह स्पष्ट रूप से स्कैम है।
ऐसे नंबर को ब्लॉक करें और फोन में “फ्रॉड” के रूप में टैग करें।

‘चक्षु’ पोर्टल पर करें शिकायत
सरकार ने ‘चक्षु’ पोर्टल लॉन्च किया है, जो संचार साथी (Sanchar Saathi) वेबसाइट का हिस्सा है। इसके जरिए आप फेक कॉल्स और मैसेज की शिकायत आसानी से कर सकते हैं।

कैसे करें रिपोर्ट?
https://sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
‘चक्षु’ विकल्प चुनें।
फर्जी कॉल या SMS की जानकारी भरें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
आप चाहें तो मोबाइल ऐप से भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

सरकार की अपील
दूरसंचार विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध नंबरों से सतर्क रहें और किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें। साइबर फ्रॉड से बचने का पहला कदम आपकी जागरूकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds