Advertisement Carousel
National

किन लोगों को नागरिकता साबित करने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं होगी?

Who will not be required to submit any additional documents to prove citizenship?

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशभर में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब दूसरा चरण 12 राज्यों में शुरू होने जा रहा है। बिहार में यह प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हुई है, जिससे राज्य के नागरिकों में चुनाव आयोग के प्रति विश्वास बढ़ा है।

2002 की वोटर लिस्ट वालों को अब नहीं दिखाने होंगे नागरिकता के कागज़

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग का उद्देश्य देश की मतदाता सूची को अधिक सटीक और त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में पहले से दर्ज है, उन्हें अब नागरिकता साबित करने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे मतदाताओं को केवल गणना फॉर्म (Enumeration Form) के साथ उस वोटर लिस्ट की प्रति जमा करनी होगी जिसमें उनका नाम दर्ज है। यह फैसला उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो लंबे समय से भारत में रह रहे हैं और पहले से मतदाता सूची में शामिल हैं।

हालांकि, जिन लोगों का नाम 2002 की सूची में नहीं है लेकिन उनके माता-पिता के नाम उस सूची में दर्ज हैं, उन्हें अपनी पहचान साबित करने के लिए वैध आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड) के साथ माता-पिता के नाम का 2002 की वोटर लिस्ट से प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। वहीं, जिन व्यक्तियों या परिवारों का नाम 2002 की मतदाता सूची में बिल्कुल नहीं है, उन्हें नागरिकता सिद्ध करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या अन्य सरकारी दस्तावेज़ देने होंगे।

सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर नागरिकता नहीं मानी जाएगी

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि आधार कार्ड केवल पहचान का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं, इसलिए सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर नागरिकता नहीं मानी जाएगी। इस पहल का मूल उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि मतदाता सूची को अद्यतन, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाना है। चुनाव आयोग का यह SIR अभियान इस सिद्धांत पर आधारित है, हर पात्र नागरिक का नाम, और हर फर्जी नाम का सफाया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं