Advertisement Carousel
National Sports

महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री

Women's World Cup 2025: India creates history, beats Australia by 5 wickets to enter final

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 339 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने का टिकट हासिल किया। यह महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 338 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की अहम पारी खेलते हुए भारतीय जीत की नींव रखी।

भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

यह दूसरी बार है जब भारत ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इससे पहले 2017 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। गत विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह हार बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि वह आठवीं बार खिताब जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरी थी।

339 रनों का सफल चेज न सिर्फ मैच का मोड़ रहा बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा अध्याय भी बना। इससे पहले सबसे बड़ा सफल चेज ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने इसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 331 रन का लक्ष्य हासिल किया था। क्रिकेट इतिहास में महिला वर्ल्ड कप में केवल दूसरी बार किसी टीम ने 300 से ज़्यादा रन का लक्ष्य पूरा किया है।

टॉप सफल चेज (महिला वर्ल्ड कप):

  • 339 रन — भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
  • 331 रन — ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 278 रन — ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 275 रन — दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत

रोड्रिग्स-हरमनप्रीत की साझेदारी ने बदला मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की और स्मृति मंधाना (24) तथा शेफाली वर्मा (10) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गईं। स्कोर 59/2 पर था, तभी जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने पारी संभाली। दोनों के बीच 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसने मैच का रूख भारत की ओर मोड़ दिया। इस दौरान रोड्रिग्स ने शानदार धैर्य और तकनीक दिखाई, वहीं हरमनप्रीत ने अपने अनुभव का बेहतरीन उपयोग किया।

हरमनप्रीत 89 रनों पर आउट हो गईं, लेकिन रोड्रिग्स ने अंत तक क्रीज पर टिककर मैच खत्म किया। अंतिम ओवरों में दीप्ति शर्मा (38 रन साझेदारी) और रिचा घोष (26 रन, स्ट्राइक रेट 162) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। रिचा की तेज पारी ने मैच को भारत के पाले में कर दिया। अंत में अमनजोत कौर ने विनिंग शॉट लगाते हुए 8 गेंद में नाबाद 15 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दबाव में ढह गए और फील्डिंग में भी कई मौके गंवाए।

फाइनल में अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत

भारत अब 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारतीय टीम पिछली हारों का बदला चुकता करने और पहला महिला वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जिसने विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत फिर से साबित कर दी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं