Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

Bollywood blockbusters

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब चली जाती हैं पता नहीं चलता। वहीँ कुछ फ़िल्में न सिर्फ ज्यादा चलती हैं बल्कि उनकी चर्चा हर और होती है। और, वो कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ती हैं। हालाँकि फिल्मों की कमाई के कई सारे पैमाने हैं। कुछ फ़िल्में दर्शकों को अपनी ओर खींच नहीं पाती। फ्लॉप हो जाती हैं।फिर भी अपनी लागत और लाभांश निकाल लेती हैं। कुछ फ़िल्में परदे पर आते ही छा जाती हैं। अपने कलेक्शन से रिकॉर्ड बना देती हैं।

आज आपको ऐसी ही दस फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इनका पूरा कलेक्शन अगर जोड़ दिया जाये तो यह कई छोटे देशों की कुल जीडीपी से ज्यादा की हो जाएगी।

1-दंगल : आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल 2016 के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होते समय डायरेक्टर नीतेश तिवारी को यह बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली है। 132 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी ये फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली साबित हुयी। फिल्म ने भारत में कुल 538 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1960 करोड़ रुपयों के भी पार चली गई। ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

2-पठान : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम स्टारर फिल्म पठान इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी कमाई के मामले में अपनी अलग छाप छोड़ी है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए इंडिया में 654 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुयी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपये कमाए।

3-बजरंगी भाईजान : सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान ने अपना एक अलग स्वैग स्थापित किया। इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। यह डायरेक्टर कबीर खान की एक बेहतरीन फिल्म साबित हुयी। 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तखूब धूम मचाया। 125 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 444 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रूपये कमाए।

4-सीक्रेट सुपरस्टार : आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 2017 में रिलीज हुई थी। काफी कम बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म ने भारत में 473 करोड़ और वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया था।

5-पीके : डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की 2014 में आई फिल्म पीके ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। 122 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 473 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 769 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। हालाँकि इस फिल्म को लेकर विवाद भी गहराई लेकिन फिल्म को कोई नुकसान नहीं हुआ और फिल्म ने कई कीर्तिमान स्थापित किये।

यह भी पढ़ें : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

6-सुल्तान : सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान 2016 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर आर्तर जोरावस्की की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 614 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था।

7-संजू : अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू 2018 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया था। फिल्म ने भारत में 439 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 586 करोड़ रुपये रही।

8-पद्मावत : डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहचान सफसे सफल डायरेक्टर्स में से है। 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। फिल्म के कंटेंट को लेकर काफी विरोध हुआ था। हालाँकि जब फिल्म रिलीज हुई तो पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई रही। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने भारत में 387 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 571 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा रही।

यह भी पढ़ें : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

9-टाइगर जिंदा है : फिल्म टाइगर जिंदा है एक स्पाई की कहानी पर आधारित फिल्म थी। इस जॉनर की फ़िल्में भारतीय दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती रही हैं। फिल्म में सलमान खान के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही। फिल्म ने भारत में 434 करोड़ रुपयों की कमाई की और वर्ल्डवाइड 564 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड की 500 करोड़ क्लब के फिल्मों में शुमार हो गयी।

10-धूम-3 : डायरेक्टर विजय कृष्णन आचार्य की फिल्म धूम-3 वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 364 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला। फिल्म ने 556 करोड़ रुपयों की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुयी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani
Page 3

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल

द लोकतंत्र / पेज थ्री : बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दो दिनों में बॉक्स