द लोकतंत्र: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर कुछ नया लेकर आए हैं। उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ अब ओटीटी पर नहीं, बल्कि सीधे YouTube पर रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि यह फिल्म फ्री में नहीं, बल्कि Pay-Per-View मॉडल पर दिखाई जाएगी।
आमिर खान ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की घोषणा की कि उनकी फिल्म 1 अगस्त को ‘Aamir Khan Productions’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को नहीं बेचा है और थिएटर के बाद अब इसे यूट्यूब पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
क्या है Pay-Per-View मॉडल?
आमिर खान ने समझाया कि भारत में थिएटर संस्कृति पहले से ही पे-पर-व्यू के रूप में मौजूद रही है, जहां दर्शक टिकट खरीदकर फिल्म देखते हैं। उन्होंने बताया, “YouTube पर भी यही फॉर्मूला अपनाया गया है। दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 100 रुपये देने होंगे, और इसके बदले वे फिल्म को 48 घंटे तक देख सकेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई दर्शक फिल्म दोबारा देखना चाहता है, तो उसे फिर से 100 रुपये चुकाने होंगे। यह मॉडल उन लोगों के लिए है जो थिएटर का अनुभव अपने घर पर परिवार के साथ लेना चाहते हैं।
फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर फैसला
आमिर ने कहा, “यह एक फैमिली फिल्म है और मैं चाहता हूं कि लोग अपने परिवार के साथ बैठकर इसे देखें। अगर परिवार में चार लोग हैं, तो 25 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च होगा, जो थिएटर की तुलना में काफी किफायती है।”
अन्य फिल्में भी होंगी चैनल पर
आमिर खान ने यह भी बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर ‘लगान’, ‘दंगल’, ‘पीपली लाइव’, ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी फिल्में भी भविष्य में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा चैनल पर कुछ फ्री कंटेंट भी डाला जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
‘सितारे ज़मीन पर’ ने थिएटर में जबरदस्त कमाई की है। यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज हुई थी और अब तक 261 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।