Advertisement Carousel
Page 3

Ahaan Pandey Debut: चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने ‘सैयारा’ से किया शानदार बॉलीवुड डेब्यू

Ahaan Pandey Debut

द लोकतंत्र: बॉलीवुड को एक और नया और टैलेंटेड चेहरा मिल गया है, अहान पांडे। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक, सभी अहान की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशनल डेप्थ और फ्रेशनेस के साथ अहान ने अपने पहले ही प्रयास में दर्शकों के दिल जीत लिए हैं।

अहान की मां दीअन पांडे भी आईं सुर्खियों में
अहान की कामयाबी के साथ-साथ एक और नाम है जो मीडिया की लाइमलाइट में है दीअन पांडे। अहान पांडे की मां दीअन पांडे फिटनेस और वेलनेस वर्ल्ड में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन आज वह एक प्रतिष्ठित फिटनेस एक्सपर्ट और ऑथर हैं।

बॉलीवुड स्टार्स की फिटनेस ट्रेनर
दीअन पांडे ने जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस और प्रीति जिंटा जैसे सितारों को ट्रेन किया है। उन्होंने न केवल खुद को फिट रखा, बल्कि फिटनेस की पूरी सोच को बदलने में भी अहम भूमिका निभाई है।

11 साल की उम्र से फिटनेस का जुनून
दीअन ने 2020 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में ही फिटनेस को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। वह अपनी बड़ी बहन के साथ जेन फोंडा के वीडियो देखकर 90 मिनट तक एक्सरसाइज करती थीं। इस आदत ने आगे चलकर उनके करियर की नींव रखी।

50 की उम्र में भी यंग दिखती हैं दीअन
आज दीअन पांडे 50 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस, एनर्जी और ग्लो देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। वह कहती हैं कि योग, ऑर्गेनिक खानपान और वेलनेस ट्रैवल ने उन्हें हमेशा एक्टिव और हेल्दी बनाए रखा।

पांडे परिवार में टैलेंट की कोई कमी नहीं
जहां चंकी पांडे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, अनन्या पांडे ने पहले ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है, वहीं अब अहान पांडे की धमाकेदार एंट्री ने साबित कर दिया है कि यह परिवार वाकई टैलेंट से भरपूर है।

‘सैयारा’ बनी हिट, अहान को मिल रही सराहना
‘सैयारा’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और अहान के परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बातें हो रही हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर अहान पांडे किस तरह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाते हैं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds