द लोकतंत्र : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले 34 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। इस लंबे करियर में उन्होंने कई मशहूर और टॉप एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की है और बड़े पर्दे पर अपनी एक सफल पहचान बनाई है। अक्षय और उनकी हीरोइनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को हमेशा सराहा गया है। हालांकि, इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद, उनकी कई फिल्मों को बॉलीवुड की कई दिग्गज और मशहूर अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट (Reject) भी किया है।
इस लिस्ट में केवल नई ही नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं, जिनकी जोड़ी को खुद अक्षय कुमार के साथ खूब पसंद किया गया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार ने साथ में ‘खाकी’ (2004) और ‘एक्शन रिप्ले’ (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद भी किया था, लेकिन जब ऐश्वर्या को अक्षय कुमार की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ का ऑफर मिला, तो उन्होंने इसमें काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और इस ऑफर को ठुकरा दिया था। यह फिल्म बाद में काफी सफल हुई थी।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
फिल्म ‘भूल भुलैया’ का ऑफर ऐश्वर्या राय के बाद मशहूर अदाकारा कटरीना कैफ को भी दिया गया था। आश्चर्यजनक रूप से, कटरीना ने भी इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद यह रोल विद्या बालन को मिला। हालांकि, अक्षय और कटरीना की जोड़ी को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों ने आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है और कटरीना उन्हें अपना फेवरेट को-स्टार भी बता चुकी हैं। अक्षय भी कटरीना को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस मानते हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
‘बॉलीवुड की क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी शर्तों पर इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने खान तिकड़ी (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) के साथ काम नहीं किया है, वहीं वह स्क्रीन पर अक्षय कुमार के साथ भी कभी नजर नहीं आईं। कंगना को अक्षय की 2015 की सफल फिल्म ‘रुस्तम’ का ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट कर दिया।
दिशा पाटनी (Disha Patani)
जानी-मानी एक्ट्रेस दिशा पाटनी को अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ऑफर दिया गया था। दिशा ने यह फिल्म ठुकरा दी थी, क्योंकि वह इसमें सेकंड लीड रोल नहीं करना चाहती थीं। दरअसल, ‘मिशन मंगल’ एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें विद्या बालन और तापसी पन्नू जैसे अन्य लीड एक्ट्रेस भी थीं। दिशा मुख्य भूमिका न मिलने के कारण फिल्म में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार एक समय पर अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में थे और उन्होंने साथ में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी सफल फिल्मों में काम भी किया है। हालांकि, जब दोनों का ब्रेकअप हुआ था, तो इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ किसी भी फिल्म में काम न करने का फैसला लिया था।
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
शिल्पा शेट्टी के जैसा ही फैसला एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लिया था। बता दें कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन भी एक समय पर गहरे रिश्ते में थे। दोनों ने ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘बारूद’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ स्क्रीन शेयर की थी। लेकिन, ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन ने भी अक्षय कुमार के साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
यह दर्शाता है कि फिल्मी दुनिया में दोस्ती, रिश्ते और प्रोफेशनल चॉइस किस तरह से बड़े सितारों के फैसलों को भी प्रभावित करती हैं।

