Advertisement Carousel
Page 3

Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन हैं 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते एक्टर, ‘ब्लैक’ और ‘पीकू’ समेत इन फिल्मों के लिए मिला सम्मान, जानें पूरी लिस्ट

the loktntra

द लोकतंत्र : ‘सदी के महानायक’, ‘बिग बी’, ‘एंग्री यंगमैन’ और ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ जैसे कई उपनामों से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन न सिर्फ सफलता, लोकप्रियता और दौलत के मामले में सबसे आगे हैं, बल्कि वह सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता भी हैं। अपने 56 साल के शानदार करियर में बिग बी अब तक चार बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अद्वितीय स्थान दिलाता है। अमिताभ बच्चन एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। खास बात यह है कि बिग बी को जिन 4 फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड दिया गया, उन सभी फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा था।

यहां हम आपको उन्हीं चार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए बिग बी को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ:

क्रम संख्याफिल्म का नामरिलीज़ वर्षनेशनल अवॉर्ड वर्षकिरदार का नाम
1.अग्निपथ19901990विजय दीनानाथ चौहान
2.ब्लैक20052005देबराज सहाय
3.पा20092009ऑरो
4.पीकू20152015भास्कर बनर्जी

1. अग्निपथ (Agneepath)

‘सदी के महानायक’ को बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने में 21 साल लग गए थे।

डेब्यू और अवॉर्ड: उन्होंने बतौर एक्टर साल 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से डेब्यू किया था, जबकि उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए मिला था।

किरदार: फिल्म में उनका ‘विजय दीनानाथ चौहान’ का किरदार और डायलॉग डिलीवरी आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में गिनी जाती है।

2. ब्लैक (Black)

‘अग्निपथ’ के पूरे 15 साल बाद एक बार फिर से दिग्गज एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड पर अपना नाम लिखाया।

अवॉर्ड वर्ष: उन्हें बेस्ट एक्टर का दूसरा अवॉर्ड साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए मिला था।

कहानी: संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने एक शराबी, सनकी, लेकिन समर्पित शिक्षक (देबराज सहाय) का किरदार निभाया था, जो खुद से 36 साल छोटी मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के गूंगे-बहरे किरदार को पढ़ाते हैं।

बॉक्स ऑफिस: 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 23 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह फिल्म एवरेज साबित हुई थी, लेकिन अभिनय के मामले में यह मील का पत्थर थी।

3. पा (Paa)

इस फिल्म में बिग बी ने एक ऐसा किरदार निभाया था, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

अवॉर्ड वर्ष: साल 2009 में उन्हें उनकी फिल्म ‘पा’ में बेहतरीन काम के लिए तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला था।

किरदार और चुनौती: फिल्म में अमिताभ बच्चन ने प्रोजेरिया नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 12 साल के बच्चे ‘ऑरो’ का किरदार निभाया था, जबकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उनके पिता का किरदार और विद्या बालन ने उनकी मां का किरदार निभाया था। यह उनका अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल माना जाता है।

बॉक्स ऑफिस: ‘पा’ बॉक्स ऑफिस पर हिट निकली थी।

4. पीकू (Piku)

अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर का चौथा नेशनल अवॉर्ड साल 2015 में जीता था।

अवॉर्ड वर्ष: इस साल उनकी पिक्चर ‘पीकू’ रिलीज हुई थी।

किरदार: इस फिल्म में बिग बी ने मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता (भास्कर बनर्जी) का किरदार निभाया था। यह एक सनकी, लेकिन प्यारे पिता की कहानी थी, जिसे कब्ज की समस्या होती है। उनका अभिनय बेहद स्वाभाविक और दिल को छू लेने वाला था।

बॉक्स ऑफिस: 40 करोड़ में बनी ‘पीकू’ ने दुनियाभर में 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म हिट साबित हुई थी।

यह रिकॉर्ड अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की रेंज और दशकों तक उनकी प्रासंगिकता को दर्शाता है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक