द लोकतंत्र : बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ से रातों-रात सुपरस्टार बनीं असिन भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। असिन और उनके बिजनेसमैन पति राहुल शर्मा (माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर) की शादी को आज पूरे 10 साल हो गए हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए एक बेहद प्यार भरा और फिल्मी अंदाज में पोस्ट शेयर किया है।
राहुल ने शेयर की शादी की अनसीन फोटो
राहुल शर्मा ने अपनी शादी की सालगिरह पर असिन की एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे फैंस ने पहले कभी नहीं देखा था। इस फोटो में असिन अपने व्हाइट वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं, लेकिन वह पोज देने के बजाय मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिख रही हैं। उनकी यह फनी और क्यूट फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। दूसरी फोटो में यह कपल एक साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है।
को-फाउंडर से लेकर को-स्टार तक का प्यारा मैसेज
राहुल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “10 खुशी भरे साल… वह मेरी जिंदगी की हर उस चीज की जबरदस्त को-फाउंडर हैं जो मायने रखती है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे उनकी फिल्म में को-स्टार के तौर पर काम करने का मौका मिला! 10वीं सालगिरह मुबारक हो, माय लव। तुम हमारे घर और मेरे दिल को एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाती रहो और मैं हर रोज तुम्हारी जिंदगी के सेट पर आता रहूं।”
राहुल का यह बिजनेस और बॉलीवुड स्टाइल वाला मिक्स मैसेज फैंस का दिल जीत रहा है।
साल 2016 में हुई थी ग्रैंड वेडिंग
असिन और राहुल शर्मा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल की मुलाकात अक्षय कुमार ने करवाई थी, जो राहुल के काफी अच्छे दोस्त हैं। शादी के एक साल बाद ही साल 2017 में असिन ने अपनी प्यारी बेटी ‘आरिन’ को जन्म दिया था। असिन अक्सर अपनी बेटी के साथ वेकेशन और सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बेटी आरिन ने भी खास अंदाज में दी बधाई
अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर असिन ने भी सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां साझा की हैं। एक प्यारी फोटो में उनकी बेटी आरिन समुद्र किनारे रेत पर कुछ लिखती नजर आ रही है। वहीं एक दूसरी फोटो में असिन और राहुल के नाम के पहले अक्षर (A & R) लिखे हुए हैं, जो इस कपल की मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाते हैं।
भले ही असिन ने एक्टिंग छोड़ दी हो, लेकिन वह अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं और उनके फैंस आज भी उन्हें पर्दे पर वापस देखने का इंतजार करते हैं।

