द लोकतंत्र: साल 2025 एंटरटेनमेंट के मामले में बेहद खास साबित हो रहा है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में आ रही हैं, सीरीज का नया सीज़न रिलीज़ हो रहा है और अब अगस्त महीने में चार नए रियलिटी शोज़ लाइनअप में हैं, जिनमें दो सुपरहिट शो की वापसी हो रही है और दो बिल्कुल नए शोज़ दर्शकों का ध्यान खींचने आ रहे हैं।
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 इस बार एक बार फिर सलमान खान के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार यह सीजन लगभग 5.5 महीने तक चल सकता है। शो को लेकर कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं, लेकिन इसकी पुरानी ‘वाइब’ को बरकरार रखा जाएगा। यह शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17)
83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन एक बार फिर दर्शकों के चहेते शो KBC को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। यह शो 11 अगस्त 2025 से सोनी टीवी और Sony LIV ऐप पर प्रसारित होगा। ज्ञान, मनोरंजन और भावना से भरपूर ये शो इस बार भी नए फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स के साथ वापसी कर रहा है।
पति पत्नी और पंगा (Sonali Bendre & Munawar Faruqui)
यह बिल्कुल नया शो 2 अगस्त 2025 से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। शो में कई चर्चित कपल्स जैसे हिना खान-रॉकी, गुरमीत-देबीना, स्वरा-फहद, रुबीना-अभिनव नजर आएंगे। फन टास्क्स, सवाल-जवाब और ढेर सारी हंसी की गारंटी इस शो में होगी।
छोरियां चली गांव
रोडीज़ फेम रणविजय सिंह इस शो को होस्ट करेंगे जिसमें दर्शकों को अपने फेवरेट स्टार्स की ज़िंदगी की अनजानी कहानियां और संघर्ष देखने को मिलेंगे। 27 जुलाई 2025 से ये शो जी टीवी और Zee5 पर उपलब्ध होगा। इसमें कृष्णा श्रॉफ, अंजुम फकीह, ऐश्वर्या खरे जैसी हस्तियां नजर आएंगी।
अगर आप रियलिटी शोज़ के फैन हैं तो अगस्त 2025 आपके लिए किसी त्योहार से कम नहीं। हर हफ्ते नया कंटेंट, नए चेहरों के साथ अलग-अलग थीम्स और फॉर्मेट्स आपको टीवी और ओटीटी से चिपकाए रखेंगे।