द लोकतंत्र : कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक बार फिर फैन्स को खुशखबरी दी है। उन्होंने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस तस्वीर में हर्ष उनके बेबी बंप को पकड़े नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। फोटो के साथ कपल ने कैप्शन लिखा, “हम दोबारा से प्रेग्नेंट हैं।”
जैसे ही भारती ने यह पोस्ट साझा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस और सेलेब्स दोनों ही उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पहले बेटे का नाम है लक्ष्य
भारती और हर्ष ने अप्रैल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। बेटे का नाम उन्होंने ‘लक्ष्य’ रखा। तब भी इस जोड़ी ने अपने व्लॉग और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी पैरेंटहुड जर्नी को फैन्स के साथ साझा किया था।
भारती हमेशा से अपनी मातृत्व यात्रा को खुलकर जीती आई हैं। उन्होंने बताया था कि वो चाहती थीं कि इस बार उन्हें बेटी हो।
गणेश चतुर्थी पर मांगी थी बेटी की दुआ
हाल ही में गणेश चतुर्थी के दौरान भारती और हर्ष ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि उन्होंने बप्पा से एक खास मनोकामना मांगी है। कपल ने 1001 लड्डू और एक बड़ा मोदक बनवाया था। आरती के दौरान भारती ने खुले शब्दों में कहा था, “बप्पा, इस बार हमें बेटी दे दीजिए।”
अब जब उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, तो फैंस का कहना है कि बप्पा ने उनकी अर्जी सुन ली है।
कॉमेडी की दुनिया की ‘लाफ्टर क्वीन’
भारती सिंह सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि कई महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। अपने मजाकिया अंदाज़ और पॉजिटिव एनर्जी से उन्होंने टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पहचान बनाई है। ‘द कपिल शर्मा शो’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में उनकी मौजूदगी हमेशा यादगार रही है।
Fans Reaction
भारती के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, “बप्पा ने सुन ली आपकी प्रार्थना, अब लक्ष्य को मिलने वाली है प्यारी बहन।”
वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “किलकारी फिर गूंजेगी भारती दी के घर।”