द लोकतंत्र: भारत के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का 18वां एपिसोड भी ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। सलमान खान के इस शो में हर दिन दर्शकों को कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। 18वें दिन घर में दोस्ती, दुश्मनी, मस्ती और तकरार सब कुछ देखने को मिला।
बीबी कोचिंग सेंटर टास्क से हुआ धमाल
एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट्स को राशन के लिए दिए गए टास्क से हुई। इस बार “बीबी कोचिंग सेंटर” थीम रखा गया। जीशान कादरी, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और नतालिया टीचर्स बने और उन्हें एक हिंट के आधार पर क्लास लेनी थी। इसी दौरान घर में हंसी-मजाक और तकरार दोनों देखने को मिले।
कुनिका का जीशान को प्रपोज
क्लास के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कुनिका सदानंद ने। उन्होंने जीशान कादरी से कहा, “सर, आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो, आप मुझसे शादी करोगे?” इस मजाकिया प्रपोजल पर जीशान शरमा गए और बाकी घरवाले हूटिंग करने लगे। टास्क खत्म होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को सब्जियां दीं, जिससे सभी काफी खुश नजर आए।
तान्या और नीलम में हुई बहस
एपिसोड में तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच भी तनातनी देखने को मिली। तान्या ने नीलम से कुनिका को लेकर टिप्पणी की, जिस पर नीलम भड़क गईं। हालांकि थोड़ी बहस के बाद दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली।
फरहाना और अशनूर में तकरार
फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच भी गरमागरम बहस हुई। फरहाना ने कहा कि अशनूर उन्हें पर्सनल इश्यू पर जज कर रही हैं। इसी दौरान अभिषेक और फरहाना के बीच भी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अशनूर और फरहाना एक-दूसरे पर भड़क उठीं।
मृदुल और शहबाज की लड़ाई
एपिसोड का सबसे हाई-वोल्टेज ड्रामा मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा की लड़ाई रही। मजाक-मजाक में शुरू हुई बात गाली-गलौज तक पहुंची और दोनों हाथापाई पर उतर आए। हालांकि घर के अन्य कंटेस्टेंट्स ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया।
नए कैप्टन का चुनाव
एपिसोड के अंत में बिग बॉस ने नए कैप्टन के चुनाव के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा – टीम ब्लू और टीम रेड। इसके साथ ही घर में एक नया मुकाबला शुरू हो गया।
कुल मिलाकर बिग बॉस 19 का 18वां एपिसोड इमोशन्स, एंटरटेनमेंट और झगड़ों से भरा रहा। दर्शकों के लिए आने वाले दिनों में भी शो और ज्यादा रोमांचक होने वाला है।