द लोकतंत्र : ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। शो में उन्होंने बताया कि वह अब तक दो शादियों, दो लिव-इन रिलेशनशिप और चार रोमांटिक रिश्तों में रह चुकी हैं।
एपिसोड के दौरान कुनिका अपने को-कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना और प्रणित मोरे से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक पुरानी डिनर डेट का किस्सा शेयर किया। कुनिका ने कहा, “मैं एक डिनर डेट पर गई थी, जहां उस व्यक्ति ने 20,000 रुपये की शैंपेन ऑर्डर की। बाद में उसने बताया कि वह बहुत महंगी थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही पी चुकी हूं। अगले डिनर के लिए जब उसने बुलाया, तो मैंने मना कर दिया।”
रिश्तों पर बोलीं कुनिका : ‘एक्टर्स खुद से बहुत प्यार करते हैं’
कुनिका ने आगे बताया कि उन्होंने कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया। उनका कहना था, “एक्टर्स खुद से बहुत प्यार करते हैं, वो किसी और को प्यार नहीं कर सकते। हर वक्त शीशे में खुद को देखते रहते हैं कि वो कैसे दिख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वे अपने अनुभवों से संतुष्ट हैं, “मेरे दो लिव-इन रिलेशनशिप, चार रोमांस और दो शादियां रही हैं। अब 60 की उम्र तक ठीक है।”
कुनिका की निजी जिंदगी की चुनौतियाँ
कुनिका सदानंद की निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। उनकी पहली शादी एक मारवाड़ी परिवार में हुई थी, जहां उनके पति उनसे 13 साल बड़े थे। यह रिश्ता मात्र ढाई साल ही चला। दोनों का एक बेटा हुआ, जिसकी कस्टडी के लिए कुनिका ने आठ साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। बाद में उनका बेटा पिता के साथ रहने लगा।
इन मुश्किल दौरों के बावजूद कुनिका ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने करियर में निरंतर सक्रिय बनी रहीं। टीवी और फिल्मों में उनका सफर तीन दशकों से ज्यादा लंबा रहा है, और अब वह बिग बॉस के मंच पर अपने जीवन के अनुभवों को खुलकर साझा कर रही हैं।
कुनिका सदानंद का यह खुलासा सिर्फ एक मनोरंजन शो का हिस्सा नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक संदेश भी है — कि जिंदगी में चाहे कितने भी उतार-चढ़ाव आएं, खुद को पहचानना और आगे बढ़ना ही असली शक्ति है।