द लोकतंत्र : टीवी के पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का बीता दिन, यानी शनिवार का ‘वीकेंड का वार’ काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार किसी एक पर नहीं, बल्कि घर के सभी कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधा और उनकी गलतियों के लिए जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं, म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक को तो स्पेशली अपने बेटे अमाल को डांट लगाने के लिए शो पर बुलाया गया था, जिससे साफ है कि यह सीजन रोमांच और ट्विस्ट से भरा हुआ है। इस सीजन में कई सरप्राइजिंग मोड़ आए हैं, जिसमें चौंकाने वाले एलिमिनेशन से लेकर रोमांचक वाइल्डकार्ड एंट्री शामिल हैं। अब एलिमिनेशन को लेकर एक बड़ा और खुशी भरा अपडेट सामने आया है।
दिवाली का तोहफा: इस हफ्ते नो-एलिमिनेशन
‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने इस वीकेंड कोई भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट बेघर नहीं करने का फैसला लिया है। मेकर्स ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए इस हफ्ते का एलिमिनेशन टाल दिया है। यह फैसला उन सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए दिवाली पर एक बड़ा तोहफा साबित हुआ, जो इस हफ्ते बेघर होने की तलवार लटकी थी।
इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए गौरव खन्ना, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और मालती चाहर फंसे हुए थे। इन चारों ही कंटेस्टेंट को मेकर्स के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। हालांकि, जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स और उनके फैंस इस फैसले से बेहद खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स के इस ‘नो-एलिमिनेशन’ के फैसले पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
दिवाली स्पेशल में हुआ खूब नाच-गाना
रविवार को हुए ‘वीकेंड का वार’ में दिवाली के मौके पर कंटेस्टेंट्स ने काफी धूम मचाई। इस एपिसोड को और भी खास बनाने के लिए फिल्म ‘थामा’ की स्टारकास्ट शो में पहुंची। इस दौरान, घर के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे ‘थामा’ की कास्ट को एंटरटेन करने के लिए गाना गाते नजर आए। प्रणित ने आयुष्मान खुराना का फेमस गाना ‘पानी दा रंग’ गाया, जिसे सुनकर एक्टर आयुष्मान खुराना ने प्रणित की सिंगिंग की खूब तारीफ की और कहा कि उनमें वाकई टैलेंट है।
दिवाली पर हुआ इमोशनल एपिसोड
‘वीकेंड का वार’ का यह दिवाली स्पेशल एपिसोड काफी इमोशनल भी रहा। शो के दौरान एक्टर आयुष्मान खुराना ने घोषणा की कि सभी कंटेस्टेंट के लिए बिग बॉस ने एक मेला लगाया है, जिसमें कई गिफ्ट्स हैं और ये उनके घर वालों ने भेजे हैं।
- सबसे पहले, शहबाज गिल को उनकी बहन और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल का रिकॉर्ड किया गया वीडियो मैसेज दिखाया गया। शहनाज गिल को देखकर शहबाज इमोशनल हो जाते हैं।
- इसके बाद फरहाना को उनकी मां का मैसेज दिखाया जाता है, जिसमें उनकी मां कहती हैं कि “बेटा तुम अकेले ही बहुत अच्छा खेलती हो… शेरनी हो तुम शेरनी बस जीत के आना।” मां का यह मैसेज सुनकर फरहाना फूट-फूट कर रोती हैं।
इन इमोशनल पलों के चलते शो का पूरा माहौल दिवाली पर थोड़ा भावुक हो गया, जिसने दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया। इस तरह, ‘बिग बॉस 19’ का यह ‘वीकेंड का वार’ एलिमिनेशन टलने, मस्ती और इमोशनल कर देने वाले पलों के साथ समाप्त हुआ।

