Advertisement Carousel
Page 3

Bigg Boss 19: फरहाना का एलिमिनेशन बना बड़ा ट्विस्ट, सीक्रेट रूम में हुई एंट्री

the loktantra

द लोकतंत्र: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आखिरकार धमाकेदार अंदाज में शुरू हो गया है। घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है और शुरुआत से ही खेल दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है। पहले ही दिन बिग बॉस ने सभी को चौंकाते हुए घोषणा की कि इस सीज़न में घर को चलाने का पूरा अधिकार उन्हीं के पास होगा और सभी फैसले वे खुद लेंगे।

पहला टास्क और विवाद

शुरुआती टास्क में कंटेस्टेंट्स को फैसला करना था कि 16 में से किस सदस्य को बेडरूम में जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि घर में सिर्फ 15 बिस्तर उपलब्ध थे। इस दौरान मृदुल तिवारी ने सभी को चौंकाते हुए खुद अपना बिस्तर छोड़ने का ऐलान किया और कहा कि वे बाहर सोने को तैयार हैं।

कंटेस्टेंट्स की बातचीत और ड्रामा

डिनर टेबल पर अमाल मलिक ने अपने परिवार की विरासत और सलमान खान के साथ जुड़ाव पर चर्चा की। वहीं, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना की मज़ेदार बातचीत ने माहौल हल्का कर दिया। लेकिन अमाल मलिक के खर्राटों से अवेज़ दरबार परेशान नजर आए।

फरहाना का एलिमिनेशन

पहले ही एपिसोड में वोटिंग राउंड ने ड्रामा और बढ़ा दिया। सभी कंटेस्टेंट्स असेंबली रूम में जमा हुए जहां उनसे सबसे अयोग्य सदस्य चुनने के लिए कहा गया। वोटिंग के बाद फरहाना भट्ट और नीलम सबसे नीचे पहुंचे। फरहाना ने खुद को मजबूत साबित करने की कोशिश की, लेकिन कुनिका ने उन पर बदतमीजी का आरोप लगाया। आखिरकार, बहस के बाद फरहाना को घर से बाहर कर दिया गया।

सीक्रेट रूम में फरहाना

जहां सभी को लगा कि फरहाना का सफर खत्म हो गया है, वहीं बिग बॉस ने बड़ा ट्विस्ट देते हुए उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया। यहां फरहाना को बाकी घरवालों पर नजर रखने और खास फैसले लेने का अधिकार मिला। घर के सदस्य इस बात से पूरी तरह अनजान हैं कि फरहाना उनकी हर गतिविधि को देख रही हैं।

घरवालों की प्रतिक्रिया

फरहाना के एलिमिनेशन के बाद अशनूर कौर, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी उनके रवैये पर चर्चा करते नजर आए। हालांकि उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि फरहाना सीक्रेट रूम से सब सुन रही हैं।

नतीजा

बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड ही दर्शकों को भरपूर ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट परोस गया। फरहाना के एलिमिनेशन और फिर सीक्रेट रूम ट्विस्ट ने शो को और रोमांचक बना दिया है। अब देखना होगा कि फरहाना सीक्रेट रूम से क्या कदम उठाती हैं और घरवालों की गेम स्ट्रेटेजी पर इसका क्या असर पड़ता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds