द लोकतंत्र: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का आगाज़ धमाकेदार तरीके से हो चुका है और शुरुआत से ही घर के अंदर ड्रामा और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बार शो में शामिल हुईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले दिन से ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे और उनकी बातों को ओवरड्रामैटिक बता रहे थे। लेकिन अब तान्या ने धीरे-धीरे अपना गेम दिखाना शुरू कर दिया है।
हाल ही में सामने आए बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने शो के माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है। इसमें तान्या मित्तल ने अपने गेम के जरिए घर के दो कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच गलतफहमियां खड़ी कर दीं।
तान्या ने डाला ड्रामे का तड़का
वीडियो में तान्या, कुनिका के पास जाकर कहती हैं, “मुझे लगता है शो में सबसे ज्यादा क्लोज बॉन्डिंग आप दोनों की है।” यह सुनते ही कुनिका थोड़ा भड़क जाती हैं और जवाब देती हैं, “ये गलतफहमी है, मुझे भी यही बोला गया था।” इसके बाद तान्या वहां से चली जाती हैं और बाहर बैठकर बहस का मजा लेने लगती हैं।
इसके बाद गौरव, कुनिका को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि तान्या उनके दिमाग में ज़हर घोल रही है। लेकिन कुनिका गुस्से में आकर बोल पड़ती हैं, “कुछ भी कर रही हो यार। एक तरफ से मम्मी-मम्मी कहते हो, पहली बात मैं किसी की मम्मी नहीं हूं। अगर आप मुझे मां कहते हो तो उतना रिस्पेक्ट भी दो।”
कुनिका का गुस्सा फूटा
कुनिका आगे कहती हैं, “मेरी पीठ पीछे गेम मत खेलो। अब असली मजा आएगा गेम में।” गौरव उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन कुनिका सुनने को तैयार नहीं होतीं। इस दौरान तान्या गार्डन एरिया में बैठकर इस पूरे विवाद का मजा लेती नजर आती हैं।
शो में बढ़ा एक्साइटमेंट
इस पूरे घटनाक्रम ने घर के अंदर का माहौल और भी गरमा दिया है। तान्या मित्तल का ये नया अंदाज़ साफ दिखाता है कि वो शो में सिर्फ दर्शकों की नज़र में वायरल होने के लिए नहीं बल्कि अपना स्ट्रॉन्ग गेम खेलने आई हैं। वहीं, कुनिका और गौरव के बीच शुरू हुई यह लड़ाई आगे आने वाले एपिसोड्स में और बड़े ड्रामे का संकेत दे रही है।
बिग बॉस 19 का यह सीजन शुरुआत से ही एंटरटेनमेंट और झगड़ों से भरपूर नजर आ रहा है और दर्शक आने वाले एपिसोड्स में और क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।