द लोकतंत्र: सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। शो के पहले ही हफ्ते में उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और अनोखे अंदाज़ से दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
लग्जरी लाइफस्टाइल की चर्चा
तान्या ने ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करते समय यह साफ कर दिया था कि वह अपनी लग्जरी को किसी भी हाल में पीछे नहीं छोड़ सकतीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या अपने साथ 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं। उनका कहना है कि वह हर दिन तीन साड़ियां पहनेंगी और दिनभर उन्हें बदलती रहेंगी। इसके अलावा उनकी जूलरी और एक्सेसरीज भी शो में उनकी शान बढ़ा रही हैं।
कुंभ मेले में बॉडीगार्ड्स ने बचाए 100 लोग
तान्या मित्तल के बयान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शो के पहले ही दिन उन्होंने कहा था कि उनके बॉडीगार्ड्स ने कुंभ मेले में 100 लोगों को बचाया था, जिसमें पुलिस की मदद भी शामिल थी। इस बयान ने फैंस को चौंका दिया और लोग उनकी सुरक्षा व्यवस्था और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानने लगे।
सुरक्षा और बॉडीगार्ड्स पर बयान
जब तान्या से पूछा गया कि उन्हें अब तक कोई धमकी क्यों नहीं मिली और फिर भी वह बॉडीगार्ड्स के साथ क्यों रहती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके परिवार में यह एक परंपरा जैसी है। उनके अनुसार, “हमारे यहां सबके पास सिक्योरिटी थी, तो हमारी आदत है सिक्योरिटी के साथ चलने की।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास पीसीओ और स्टाफ भी हैं, जिनकी सुरक्षा का जिम्मा बॉडीगार्ड्स पर होता है।
फैमिली बैकग्राउंड और सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी
रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या मित्तल मूल रूप से ग्वालियर से हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी लोकप्रियता है। इंस्टाग्राम पर तान्या के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां वह अक्सर अपनी लाइफस्टाइल और फैशन को लेकर पोस्ट करती रहती हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
शो के फैंस तान्या मित्तल को लेकर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग उनकी लग्जरी लाइफ और स्टाइल को एंटरटेनिंग मान रहे हैं, तो वहीं कई दर्शक उन्हें ओवरड्रामैटिक कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और बयान खूब ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे साफ है कि तान्या इस सीज़न में चर्चा का एक बड़ा चेहरा बनने वाली हैं।