द लोकतंत्र: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। सीजन की शुरुआत से ही घर के अंदर ड्रामा, तकरार और एंटरटेनमेंट देखने को मिला है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक किसी भी कंटेस्टेंट को शो से बाहर नहीं किया गया है। ऐसे में दर्शकों की निगाहें इस बार के Weekend Ka Vaar एपिसोड पर टिकी हैं, जहां पहली बार बेघर होने वाले प्रतिभागी का नाम सामने आ सकता है।
हालांकि, इस बार वीकेंड का वार कुछ अलग होने वाला है, क्योंकि सलमान खान एपिसोड को होस्ट करते नहीं दिखेंगे। सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Battle of Galwan की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो की कमान अक्षय कुमार और अरशद वारसी के हाथ में होगी।
अक्षय और अरशद की जोड़ी लाएगी मस्ती
सूत्रों के अनुसार, 13 और 14 सितंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में अक्षय कुमार और अरशद वारसी बतौर वकील मंच पर नजर आएंगे। दोनों स्टार्स अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के सिलसिले में शो से जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि यह एपिसोड हंसी-ठिठोली और मजेदार बहस से भरपूर होगा। घर के सदस्य भी दोनों सितारों के साथ खास टास्क में हिस्सा लेंगे।
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार जगदीश्वर मिश्रा और अरशद वारसी जगदीश त्यागी के किरदार में नजर आएंगे। सौरभ शुक्ला जज की भूमिका निभाएंगे, जबकि हुमा कुरैशी महिला प्रधान किरदार में होंगी। जॉली एलएलबी सीरीज के पिछले दोनों पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आए थे, इसलिए तीसरे भाग से भी दर्शकों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं।
दर्शकों के लिए डबल एंटरटेनमेंट
सलमान खान के व्यस्त होने के चलते अक्षय और अरशद का वीकेंड का वार होस्ट करना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। शो में पहली बार कोई कंटेस्टेंट बाहर होगा और साथ ही फिल्मी अंदाज में मजेदार माहौल बनेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षय और अरशद अपनी कॉमिक टाइमिंग से वीकेंड एपिसोड को सुपरहिट बना पाते हैं।