द लोकतंत्र: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर हफ्ता दर्शकों के लिए नए सरप्राइज लेकर आता है। इस बार ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने बड़ा खुलासा किया कि घर में जल्द ही एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। लंबे इंतज़ार के बाद अब साफ हो गया है कि ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं।
सात साल बाद मिला मौका
शहबाज बदेशा को बिग बॉस में एंट्री करने का सपना लंबे समय से था। अब आखिरकार वह ‘बिग बॉस 19’ के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने जा रहे हैं। उनकी एंट्री को लेकर शहनाज गिल ने खुशी जताई और कहा, “मुझे उस पर गर्व है। उसने सात साल तक इस मौके का इंतजार किया है। मैं उसके लिए नर्वस भी हूं लेकिन उसे बाहर से पूरा सपोर्ट करूंगी।”
शहनाज ने दिए भाई को टिप्स
शहनाज गिल ने अपने भाई को बिग बॉस हाउस में जाने से पहले कुछ खास टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि शो में हमेशा अपनी सच्चाई दिखाना, अगर बुराई है तो वही सामने लाना और अगर अच्छाई है तो उसे जीना। शहनाज ने यह भी बताया कि उनका भाई गुस्से वाला और हंसमुख दोनों है। वह घर के बाकी कंटेस्टेंट को हंसते हुए भी दिखेंगे और जरूरत पड़ने पर झगड़े में भी पीछे नहीं हटेंगे।
पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं शहबाज
यह पहली बार नहीं है जब शहबाज बिग बॉस हाउस में कदम रख रहे हों। साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ के दौरान वह फैमिली वीक एपिसोड में अपनी बहन शहनाज को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उस दौरान उनकी मज़ेदार बातचीत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
ग्रैंड प्रीमियर में हार गए थे मृदुल तिवारी से
बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर में भी शहबाज को शो में शामिल होना था। लेकिन वोटिंग राउंड में वह प्रतियोगी मृदुल तिवारी से हार गए थे और घर में नहीं जा पाए थे। अब आखिरकार उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री का सुनहरा मौका मिला है।
मेकर्स ने किया कन्फर्म
शहबाज की एंट्री को लेकर मेकर्स ने जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोमो शेयर किया। प्रोमो में लिखा था, “आई है शहनाज लेकर नया ट्विस्ट, वीकेंड का वार पर होगी एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री।”
अब बढ़ेगा मुकाबला
शहबाज बदेशा के घर में आने के बाद शो का माहौल और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। उनकी मज़ाकिया और जिंदादिल पर्सनैलिटी से दर्शक खूब एंटरटेन होंगे, लेकिन साथ ही उनका गुस्सैल स्वभाव भी घर के माहौल में नई हलचल ला सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शहबाज अपनी बहन शहनाज की तरह दर्शकों के दिल जीत पाएंगे या नहीं।