Advertisement Carousel
Page 3

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने फरहाना भट्ट पर निकाला गुस्सा, कहा- “आप किसी एंगल से Peace Activist नहीं लगतीं”

the loktantra


द लोकतंत्र: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस’ हमेशा सुर्खियों में रहता है। हर हफ्ते आने वाला सलमान खान का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड दर्शकों के लिए खास होता है, क्योंकि इस दौरान सलमान कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर उन्हें जमकर फटकार लगाते हैं। 6 सितंबर 2025 के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट पर गुस्सा निकालते हुए नज़र आ रहे हैं।

फरहाना और नीलम गिरी के बीच विवाद

हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच जोरदार बहस देखने को मिली थी। इस दौरान फरहाना ने नीलम के लिए कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। यही मुद्दा अब वीकेंड का वार तक पहुंच गया, जिस पर सलमान खान ने फरहाना की क्लास ले डाली।


सलमान खान का गुस्सा

प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते दिखते हैं, “फरहाना, किसी भी एंगल से आप पीस एक्टिविस्ट नहीं लगतीं। आपका ईगो इतना बड़ा है, पता नहीं आप अपने आपको क्या समझती हैं।”

इसके बाद सलमान उनसे सवाल करते हैं कि नीलम गिरी ने ऐसा क्या किया था जो वो इस तरह के शब्द डिजर्व करती हैं।

सलमान ने फरहाना को महिला होते हुए दूसरी महिला के लिए गलत भाषा इस्तेमाल करने पर भी फटकारा। फरहाना ने अपनी सफाई में कहा कि वो गुस्से में थीं, जिस पर सलमान ने पलटकर कहा, “दिलवाऊं मैं आपको गुस्सा? आप नहीं समझ रही हैं कि आपने कितना गलत किया है।”

घर से बाहर होने की चेतावनी?

प्रोमो में सलमान यह भी कहते दिखते हैं कि इतना कुछ कहने के बाद भी फरहाना का घर में रहना गलत होगा। अब सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान खान फरहाना को घर से बाहर करने वाले हैं? इसका जवाब तो वीकेंड का वार एपिसोड में ही मिलेगा।

फरहाना की अब तक की बिग बॉस जर्नी

फरहाना भट्ट शो की शुरुआत से ही चर्चा में रही हैं। पहले हफ्ते में घरवालों ने उन्हें आपसी सहमति से बेघर कर दिया था, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेजकर एक ट्विस्ट ला दिया। बाद में उनकी दोबारा घर में एंट्री हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की सख्त फटकार के बाद उनका सफर घर में जारी रहता है या नहीं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक