Advertisement Carousel
Page 3

Sandhya Shantaram Death: ‘अरे जा रे हट नटखट’ फेम एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 94 साल की उम्र में निधन

the loktantra

द लोकतंत्र : बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री संध्या शांताराम (Sandhya Shantaram) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित वैकुंट धाम में किया गया। उनकी मौत का असली कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं।

कौन थीं संध्या शांताराम?

संध्या शांताराम 1950 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उन्हें उनकी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए खूब सराहा गया। हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 1959 की फिल्म ‘नवरंग’ के मशहूर गाने ‘अरे जा रे हट नटखट’ से मिली।

क्यों खास है ‘अरे जा रे हट नटखट’?

यह गाना आशा भोंसले की आवाज़ में था और इसमें संध्या शांताराम के एक्सप्रेशन्स और अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह आज भी होली जैसे त्योहारों पर बड़े उत्साह से बजाया जाता है और लोग इस पर झूमते हैं।

इस गाने की एक और खासियत यह है कि संध्या शांताराम ने इसकी कोरियोग्राफी खुद की थी। उन्होंने असली हाथी और घोड़े के बीच नृत्य किया था, जो उस समय एक साहसिक और अनोखा प्रयास था। उनके पति और मशहूर निर्देशक वी. शांताराम इस परफॉर्मेंस से बेहद प्रभावित हुए थे।

संध्या शांताराम का योगदान

संध्या शांताराम का करियर भले ही आज की पीढ़ी को ज्यादा याद न हो, लेकिन उनका योगदान हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर का एक अहम हिस्सा है। उनका काम हमेशा दर्शकों की यादों में जिंदा रहेगा। वह उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और अदाकारी से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी।

उनका गाना ‘अरे जा रे हट नटखट’ आज भी लोगों की जुबान पर है और यह आने वाले वर्षों तक उनके योगदान की याद दिलाता रहेगा।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक