द लोकतंत्र: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच 14 अगस्त को जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिला। एक तरफ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज हुई तो वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ ने थिएटर्स में दस्तक दी। रिलीज के शुरुआती दिनों में दोनों फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया।
रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के दसवें दिन तक ‘कुली’ ने लगभग 245.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ‘वॉर 2’ का कलेक्शन 214.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा। शुरुआती उत्साह के बाद दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट जरूर आई, लेकिन दर्शकों के बीच इन फिल्मों का क्रेज कायम रहा।
सितंबर में होगा बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश
अब अगले महीने यानी 19 सितंबर 2025 को फिर एक बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है। इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।
पहली फिल्म है अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’
दूसरी फिल्म है अनुराग कश्यप की ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर ‘निशानची’
अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
खिलाड़ी कुमार की इस साल तीन फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और उनका भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस प्रकार रहा–
केसरी चैप्टर 2 – 92.73 करोड़
स्काई फोर्स – 112.75 करोड़
हाउसफुल 5 – 183.3 करोड़
ये आंकड़े बताते हैं कि अक्षय की फिल्मों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होने जा रही है।
‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइज़ की पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पहली फिल्म ने 32.43 करोड़ और दूसरी फिल्म ने 117 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब दर्शकों को तीसरे पार्ट से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं।
अनुराग कश्यप की धमाकेदार वापसी
दूसरी ओर, फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप लगभग दो साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘निशानची’ एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान आयूब, कुमुद मिश्रा और वेदिका पिंटू जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी दो जुड़वा भाइयों के आपसी संघर्ष और टकराव पर आधारित होगी।
अनुराग कश्यप की फिल्मों का स्टाइल हमेशा हटकर होता है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों के बाद उनसे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
नतीजा क्या होगा?
अब देखना दिलचस्प होगा कि 19 सितंबर को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या अनुराग कश्यप की निशानची अपने अनोखे कंटेंट के दम पर बाजी मार लेती है।
फिलहाल दर्शकों की निगाहें इस बड़े क्लैश पर टिकी हुई हैं, और इसका फैसला रिलीज के दिन ही होगा।