द लोकतंत्र : राजनीति और ग्लैमर की दुनिया के लिए पिछला कुछ समय काफी भारी रहा है। बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इससे पहले साल 2025 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की जान भी इसी तरह के एक हादसे में गई थी।
विमान हादसों का यह काला साया मनोरंजन जगत पर भी कई बार पड़ा है। आज हम आपको उन मशहूर सितारों के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए आसमानी सफर उनकी जिंदगी का आखिरी पल बन गया। इनमें से किसी का उस दिन जन्मदिन था, तो कोई मां बनने वाली थी।
1. सौंदर्या (सूर्यवंशम फेम)
फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या को भला कौन भूल सकता है। 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं, तभी उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दर्दनाक बात यह थी कि उस समय सौंदर्या गर्भवती थीं और महज 31 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
2. तरुणी सचदेव (‘पा’ फिल्म की एक्ट्रेस)
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पा’ में नजर आने वाली नन्हीं तरुणी सचदेव की मौत की खबर ने सबको रुला दिया था। 14 मई 2012 को नेपाल में एक विमान हादसे में उनकी जान चली गई। विडंबना देखिए कि उसी दिन तरुणी का 14वां जन्मदिन था। मौत ने उन्हें उनके जन्मदिन के तोहफे की जगह हमेशा की नींद सुला दिया।
3. जुबैदा बेगम
गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जुबैदा बेगम ने मारवाड़ के महाराजा हनवंत सिंह से शादी की थी। 26 जनवरी 1952 को एक निजी विमान में सफर के दौरान विमान क्रैश हो गया और एक्ट्रेस के साथ उनके पति की भी मौके पर ही मौत हो गई।
4. इंद्र ठाकुर (‘नदिया के पार’ फेम)
फिल्म ‘नदिया के पार’ में सचिन पिलगांवकर के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर इंद्र ठाकुर की मौत भी बेहद दुखद थी। 23 जून 1985 को वे एयर इंडिया की फ्लाइट से अपने परिवार के साथ जा रहे थे। यह विमान हादसे का शिकार हो गया और 35 साल की उम्र में इंद्र ठाकुर और उनका परिवार काल के गाल में समा गया।
5. रानी चंद्रा (मलयालम एक्ट्रेस)
मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चंद्रा के साथ तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया। साल 1976 में इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हुई थी। उस फ्लाइट में रानी चंद्रा अपनी मां और तीन बहनों के साथ सवार थीं। इस भयानक हादसे में किसी की भी जान नहीं बच सकी।
विमान हादसों ने न जाने कितनी प्रतिभाओं को हमसे समय से पहले छीन लिया। जब भी कोई ऐसी खबर आती है, तो इन सितारों की यादें एक बार फिर ताजा हो जाती हैं।

