द लोकतंत्र: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने पहले ही दिन ऐसी कमाई की कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।
ओपनिंग डे का रिकॉर्ड
फिल्म ने पहले दिन कुल 63.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके अलावा, पेड प्रिव्यू से 21 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस तरह ‘ओजी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 84.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके साथ ही इसने साल 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म ‘कुली’ को पीछे छोड़ दिया।
दूसरे दिन की कमाई
फिल्म के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस जारी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज के दूसरे दिन शाम 6:05 बजे तक फिल्म की कमाई 13.54 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी। यानी फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 98.24 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, यह आंकड़े शुरुआती हैं और आधिकारिक कन्फर्मेशन के बाद इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
इमरान हाशमी की पहली 100 करोड़ी फिल्म
दिलचस्प बात यह है कि ‘दे कॉल हिम ओजी’ इमरान हाशमी के 22 साल लंबे करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। अब तक इमरान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रही हैं –
द डर्टी पिक्चर – 80 करोड़
बादशाहो – 78.1 करोड़
राज 3 – 70.07 करोड़
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई – 55.47 करोड़
मर्डर 2 – 47.90 करोड़
‘ओजी’ के साथ इमरान ने आखिरकार 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट
सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। मेकर्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 154 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है और यह पहले ही दिन अपने बजट का लगभग दो-तिहाई हिस्सा वसूल कर चुकी है।
‘दे कॉल हिम ओजी’ पवन कल्याण और इमरान हाशमी दोनों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जहां पवन कल्याण का स्टार पावर फिर से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं इमरान हाशमी को लंबे इंतजार के बाद उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म मिली है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो आने वाले दिनों में यह न सिर्फ अपने बजट की भरपाई करेगी बल्कि 300 करोड़ क्लब की ओर भी बढ़ सकती है।