Advertisement Carousel
Page 3

Deepika Padukone : धमाकेदार वापसी को तैयार बॉलीवुड की मस्तानी; 2026 में दिखेगा फिल्मों का सैलाब

The loktnatra

द लोकतंत्र : भारतीय सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। यह अवसर उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है; एक तरफ जहाँ वे अपने जीवन के नए दशक में प्रवेश कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके पति रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे पुराने कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। यद्यपि वर्ष 2024 की मेगा-हिट्स (फाइटर, कल्कि 2898 एडी, सिंघम अगेन) के बाद दीपिका अपनी बेटी ‘दुआ’ के पालन-पोषण के लिए बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए थीं, किंतु ताजा रिपोर्ट्स संकेत देती हैं कि 2026 में वे पुनः विश्व पटल पर छाने के लिए सज्ज हैं।

वर्क-लाइफ बैलेंस: बॉलीवुड में एक नई वैचारिक क्रांति

  • दीपिका पादुकोण का बीता वर्ष फिल्मों से अधिक अपनी कार्य-शर्तों को लेकर चर्चा में रहा। मातृत्व के बाद अभिनेत्री ने 8 घंटे की कार्य-शिफ्ट की मांग रखी, ताकि वे अपनी संतान को पर्याप्त समय दे सकें। यह विषय संपूर्ण 2025 में इंडस्ट्री के भीतर गहन बहस का मुद्दा बना रहा।

विवाद और असर:

  • बड़े प्रोजेक्ट्स से निकास: अपुष्ट खबरों के अनुसार, इन्हीं शर्तों के चलते दीपिका को ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल और संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से बाहर होना पड़ा।
  • इंडस्ट्री का नजरिया: जहाँ कुछ निर्माताओं ने इसे रचनात्मकता में बाधा माना, वहीं दीपिका का तर्क था कि जब पुरुष सुपरस्टार्स अपनी शर्तों पर काम करते हैं, तो एक महिला एक्टर के लिए यह अधिकार समान होना चाहिए।

2026 का रोडमैप: सुपरस्टार का महा-वापसी अभियान

तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए दीपिका ने ऐसे प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं जो उनके स्टारडम को पुनः स्थापित करेंगे।

  • ‘किंग’ में शाहरुख के साथ जुगलबंदी: शाहरुख खान के कमबैक प्रोजेक्ट ‘किंग’ में दीपिका लीड रोल में नजर आएंगी। ‘ओम शांति ओम’ और ‘पठान’ के बाद यह जोड़ी पुनः इतिहास रचने को तैयार है।
  • साउथ के दिग्गजों संग सहयोग: जवान फेम एटली कुमार के निर्देशन में बनने वाली अगली बड़ी फिल्म (AA22xA6) में दीपिका, अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।
  • हॉरर और पौराणिक यूनिवर्स: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स और विक्की कौशल अभिनीत ‘महावतार’ (भगवान परशुराम पर आधारित) में भी उनकी मौजूदगी लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है।

निष्कर्षतः, दीपिका पादुकोण का 40वां वर्ष उनके कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ सिद्ध होने वाला है। उन्होंने दिखा दिया है कि एक सफल महिला न केवल अपने अधिकारों के लिए लड़ सकती है, बल्कि मातृत्व की जिम्मेदारियों के साथ अपनी व्यावसायिक प्रासंगिकता भी बनाए रख सकती है। 2026 का बॉक्स ऑफिस निश्चित रूप से ‘मस्तानी’ के स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठा है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक