द लोकतंत्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लगातार दूसरी बड़ी फिल्म से बाहर हो गई हैं। पहले संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से उनका नाम हटा, और अब नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ (Kalki 2898 AD Sequel) से भी दीपिका का पत्ता कट गया। इन दोनों फिल्मों में साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं। ऐसे में अटकलें लगने लगीं कि क्या दीपिका और प्रभास के बीच किसी प्रोफेशनल मतभेद की वजह से ऐसा हुआ है? हालांकि, ताज़ा रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी कहती हैं।
फीस बढ़ाने की डिमांड से बदल गया गेम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण ने ‘कल्कि 2’ की शूटिंग के लिए अपनी फीस 25% तक बढ़ाने की मांग रख दी थी। उन्हें भरोसा था कि मेकर्स उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाएंगे, क्योंकि पहले पार्ट में उनके किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। दिलचस्प बात यह है कि दीपिका ने ‘कल्कि’ के पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान ही सीक्वल के लिए लगभग 20 दिन का काम पूरा कर लिया था। इसके बावजूद उनकी डिमांड मेकर्स को पसंद नहीं आई और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
बैक टू बैक दो फिल्मों से बाहर दीपिका
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी बड़े प्रोजेक्ट से बाहर हुई हों। इससे पहले भी संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से उन्हें रिप्लेस किया गया था। उस समय खबरें आई थीं कि दीपिका ने रोज़ाना सिर्फ 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट की शर्त रखी थी। मेकर्स को यह डिमांड मंज़ूर नहीं हुई और उनकी जगह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को फिल्म में कास्ट कर लिया गया।
प्रभास और तृप्ति की नई जोड़ी
‘स्पिरिट’ में अब प्रभास और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नज़र आएगी। यह जोड़ी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेगी। तृप्ति को पहले भी दर्शक रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में देख चुके हैं, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने ही डायरेक्ट किया था। माना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद तृप्ति का करियर और मज़बूत हो सकता है।
अब किसे मिलेगी दीपिका की जगह?
‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ से दीपिका के बाहर होने के बाद अब सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि मेकर्स उनकी जगह किसे कास्ट करेंगे। चूंकि पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था, इसलिए सीक्वल को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ चुकी हैं।
दीपिका की लगातार दूसरी फिल्म से बाहर होना इंडस्ट्री के लिए भी चौंकाने वाली बात है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी जगह कौन सी एक्ट्रेस दर्शकों का दिल जीत पाएगी।