द लोकतंत्र : टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता दीपेश भान को आज भी उनके फैंस और सहकर्मी याद करते हैं। साल 2022 में 41 वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन ने टीवी जगत को गहरे सदमे में डाल दिया था। अब उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर शो की ‘अनीता भाभी’ यानी सौम्या टंडन ने एक भावुक पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अचानक चला गया ‘मलखान’
दीपेश की मौत 2022 में क्रिकेट खेलते समय ब्रेन हेमरेज से हुई थी। उनका इस तरह से जाना बेहद चौंकाने वाला था। उस समय उनका बेटा सिर्फ एक साल का था और उनकी पत्नी नेहा भान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
पत्नी नेहा ने झेला समाज का तिरस्कार
दीपेश के जाने के बाद नेहा को न सिर्फ मानसिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, बल्कि समाज की तीखी आलोचनाओं और तानों का भी। साल 2023 में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि लोग उनके हंसने, कपड़ों और बाहर निकलने तक पर सवाल उठाते थे। “अरेंज मैरिज थी, इसलिए इस पर कोई असर नहीं हुआ” – इस तरह की बातें नेहा को अंदर तक तोड़ देती थीं।
खुद को संभालने की ठानी
नेहा ने खुद को इन नकारात्मकता से उबारने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लिया और अपने बेटे के लिए मजबूत बनने का फैसला किया। उन्होंने फिर से मेकअप आर्टिस्ट का अपना पुराना पेशा शुरू किया और साथ ही एक पार्ट टाइम जॉब भी करने लगीं ताकि बेटे को बेहतर जीवन दे सकें।
इंडस्ट्री ने दिया सहारा
इस कठिन समय में टीवी इंडस्ट्री के कुछ साथी नेहा के साथ खड़े रहे। सौम्या टंडन, शुभांगी अत्रे और शो की प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने ना सिर्फ इमोशनल सपोर्ट दिया, बल्कि आर्थिक रूप से भी मदद की।