द लोकतंत्र : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। उदयपुर में शाही शादी रचाने के बाद, इस कपल ने मंगलवार को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं एक्ट्रेस दिशा पाटनी। दिशा एक बार फिर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ स्पॉट हुईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है।
रिसेप्शन में साथ दिखे दिशा और तलविंदर
सोशल मीडिया पर नुपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। एक खास वीडियो में दिशा पाटनी रेड कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं। दिशा पार्टी में अपने दोस्त एलेक्जेंडर के साथ एंट्री करती हैं, जहां उनकी बेस्टफ्रेंड मौनी रॉय और सिंगर तलविंदर पहले से उनका इंतजार कर रहे थे।
हैरानी की बात यह थी कि तलविंदर ने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था। ब्लैक सूट में तलविंदर काफी हैंडसम लग रहे थे। वीडियो में दिशा और तलविंदर को मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार से बात करते हुए देखा जा सकता है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि इनके बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है।
उदयपुर शादी में भी दिखे थे साथ
यह पहली बार नहीं है जब दिशा और तलविंदर को साथ देखा गया हो। इससे पहले नुपुर और स्टेबिन की उदयपुर वाली शादी में भी दोनों की नजदीकियां चर्चा में रही थीं। वहां से एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिशा और तलविंदर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। उस वक्त भी दोनों की स्माइल और केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान खींचा था। अब मुंबई रिसेप्शन में फिर साथ दिखने से डेटिंग की खबरों को और हवा मिल गई है।
चुप्पी साधे हुए हैं दोनों सितारे
दिशा पाटनी हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं। टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप की खबरों के बाद दिशा का नाम अक्सर अलग-अलग लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है। तलविंदर के साथ उनकी बढ़ती मुलाकातों ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। हालांकि, अभी तक न तो दिशा ने और न ही तलविंदर ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।
नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन की बात करें तो वहां कृति सेनन भी अपनी बहन की खुशी में काफी चहकती नजर आईं। लेकिन इंटरनेट पर फिलहाल दिशा और तलविंदर का ‘मास्क वाला लुक’ ही सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

