Advertisement Carousel
Page 3

Divya Agarwal: दिव्या अग्रवाल को शादी के बाद नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Divya Agarwal

द लोकतंत्र: टीवी इंडस्ट्री की रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ी चौंकाने वाली है। बीते साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी करने के बाद दिव्या अब काम न मिलने की परेशानी से जूझ रही हैं।

दिव्या, जिन्हें ‘ऐस ऑफ स्पेस’ और ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज़ के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद उन्होंने थोड़ी छुट्टी लेने का फैसला किया था। लेकिन जब वापसी करने की कोशिश की, तो उन्हें इंडस्ट्री से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

उनका कहना है, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी के बाद काम मिलना इतना मुश्किल हो जाएगा। मुझे लगा था कि जैसे पहले ऑफर्स आते थे, वैसे ही अब भी आएंगे। लेकिन धीरे-धीरे महसूस हुआ कि गैप थोड़ा लंबा होता जा रहा है और ऑफर्स कम होते जा रहे हैं।”

इतना ही नहीं, शादी के बाद दिव्या का वज़न भी बढ़ गया था, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने मेहनत करके अपना वज़न घटाया और फिर से टीवी पर लौटने का मन बनाया, लेकिन इस बार उन्हें वैसी जगह नहीं मिल पाई।

दिव्या ने स्वीकार किया कि शायद इंडस्ट्री में अब भी शादीशुदा महिलाओं को लेकर एक नॉन-प्रोग्रेसिव सोच बनी हुई है। “कई बार इंडस्ट्री में ये बातें सुनने को मिलती हैं, ‘अब ये शादीशुदा है’, ‘अब इसका फोकस काम पर नहीं होगा’ जैसी सोच शायद कहीं न कहीं ऑफर्स पर असर डालती है,” उन्होंने कहा।

हालांकि दिव्या ने हार नहीं मानी। उनका मानना है कि एक कलाकार को समय-समय पर खुद को रिन्यू करते रहना चाहिए। “शायद शादी या पर्सनल लाइफ की वजह से प्रोफेशनल ग्रोथ थोड़ी स्लो हो जाती है, लेकिन अगर आप खुद पर भरोसा रखें और खुद को फिर से प्रेज़ेंट करें, तो चीजें धीरे-धीरे ठीक हो जाती हैं,” उन्होंने भरोसे के साथ कहा।

अब देखना यह होगा कि क्या इंडस्ट्री इस सोच से बाहर निकल पाती है और प्रतिभा को शादी के टैग से नहीं बल्कि उनके टैलेंट से परखती है। दिव्या जैसी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस को मौका न मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि शायद हमें सोच बदलने की ज़रूरत है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds