Advertisement Carousel
Page 3

ALTT Ban Controversy: एकता कपूर ने ALTT बैन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा– हमारा कोई लेना-देना नहीं

ALTT Ban Controversy

द लोकतंत्र: हाल ही में भारत सरकार ने ‘अश्लील कंटेंट’ दिखाने के आरोप में 25 ऐप्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन कर दिया था। इन बैन किए गए ऐप्स की सूची में ALTT ऐप (पहले ALTBalaji) का नाम भी सामने आया, जिसके चलते सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर वायरल हो गई कि ये एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर का प्लेटफॉर्म है। अब इस पूरे विवाद पर टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एकता कपूर ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कहा है कि न तो वो और न ही उनकी मां शोभा कपूर अब ALTT ऐप से जुड़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जून 2021 में ही उन्होंने ALTT से अपना नाता पूरी तरह से तोड़ लिया था।

ALTT से नहीं है कोई संबंध: एकता कपूर
अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के ऑफिशियल हैंडल पर एक विस्तृत बयान जारी करते हुए एकता कपूर ने बताया कि कंपनी एक प्रोफेशनली मैनेज्ड मीडिया संस्थान है जो सभी नियमों का पालन करती है। उन्होंने बताया कि BALAJI TELEFILMS अब ALTT ऐप को ऑपरेट नहीं करता।

बयान में कहा गया है, “बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक प्रोफेशनली चलने वाला मीडिया संगठन है। हाल ही में, ALT Digital Media Entertainment Limited (पहले इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) का नियंत्रण 20 जून 2025 से ALTT ऐप से अलग हो चुका है।”

मीडिया से फैक्ट चेक करने की अपील
एकता कपूर ने यह भी कहा कि फैक्ट्स की पुष्टि किए बिना ऐसी खबरें चलाना गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले तथ्यों की जांच जरूर करें। उन्होंने दोहराया, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि श्रीमती शोभा कपूर और मैं जून 2021 से ALTT से किसी भी रूप में संबंधित नहीं हैं। कृपया गलत जानकारी न फैलाएं।”

बालाजी टेलीफिल्म्स का स्टैंड
बयान में यह भी कहा गया कि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी भारतीय कानूनों का पालन करता है और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के उच्चतम मानकों के अनुरूप काम करता है। कंपनी का कंटेंट और प्लेटफॉर्म किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds