द लोकतंत्र: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में गुरुग्राम स्थित उनके घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षा और विवाद दोनों को लेकर वह सुर्खियों में आ गए। हालांकि, इस वारदात के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लेकिन इन विवादों के बीच भी एल्विश यादव की नेटवर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल और कमाई हमेशा चर्चा का विषय रहती है। कम उम्र में ही उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए इतनी सफलता हासिल की है कि वह बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर देते हैं।
एल्विश यादव की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश यादव की नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये आंकी जाती है। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह रकम शायद बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई है और उन्हें नहीं पता कि ये आंकड़े कहां से सामने आते हैं। बावजूद इसके, उनकी लाइफस्टाइल उनकी बड़ी कमाई की ओर इशारा करती है।
आय के स्रोत
सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल्स – एल्विश के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं और यूट्यूब ऐड्स से उन्हें मोटी कमाई होती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट्स – कई बड़े ब्रांड्स के साथ वह कोलैब कर चुके हैं।
टीवी शोज़ और रियलिटी शो – बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और फीस दोनों में इज़ाफा हुआ। हाल ही में उन्होंने करण कुंद्रा के साथ “लाफ्टर शेफ्स” शो जीता और हर एपिसोड के लिए करीब 2 लाख रुपये चार्ज किए।
क्लोदिंग ब्रांड – एल्विश का खुद का फैशन ब्रांड System Clothing है, जो उनकी कमाई का अहम स्रोत है।
लग्जरी गाड़ियां और घर
एल्विश यादव के पास कई महंगी और लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इनमें Mercedes Benz G-Wagon Electric (करीब 3 करोड़ रुपये) और Toyota Fortuner शामिल हैं।
गुरुग्राम में उनका 16BHK लग्जरी घर भी सुर्खियों में रहता है। यह घर पॉश इलाके में बना है और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
एल्विश यादव ने बेहद कम उम्र में ही सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी पहचान बना ली है। उनकी नेटवर्थ, लग्जरी गाड़ियां और घर उनकी सफलता का प्रमाण हैं। विवादों से घिरने के बावजूद, एल्विश यादव का नाम भारत के सबसे सफल यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में शुमार किया जाता है।