द लोकतंत्र : सिनेमा प्रेमियों के लिए अक्टूबर 2025 का महीना बेहद खास होने वाला है। कई बड़ी फिल्में, जिन्हें दर्शक सिनेमाघरों में मिस कर गए थे, अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं। एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों की इस लिस्ट में ‘वॉर 2’, ‘बागी 4’, ‘परम सुंदरी’ और ‘भागवत – चैप्टर 1: राक्षस’ शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म।
वॉर 2 की ओटीटी रिलीज डेट
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में नज़र आई थीं। बड़े पर्दे पर जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद अब ‘वॉर 2’ ओटीटी पर आने जा रही है। ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 9 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
परम सुंदरी की ओटीटी रिलीज डेट
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज हुई थी। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनजोत सिंह और इनायत वर्मा भी अहम भूमिका में थे। अब फिल्म 24 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।
बागी 4 की ओटीटी रिलीज डेट
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त का खतरनाक अवतार और हरनाज कौर संधू का डेब्यू काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा सोनम बाजवा ने भी फिल्म में दमदार किरदार निभाया। अब यह फिल्म 31 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
भागवत – चैप्टर 1: राक्षस की ओटीटी रिलीज डेट
थिएटर रिलीज फिल्मों के अलावा अरशद वारसी की ‘भागवत – चैप्टर 1: राक्षस’ भी ओटीटी पर आ रही है। इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म 17 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज की जाएगी।
अक्टूबर का महीना ओटीटी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा। चाहे एक्शन पसंद करने वाले हों, रोमांस देखने वाले या थ्रिलर के शौकीन हर किसी के लिए इस महीने ओटीटी पर कुछ खास है।