द लोकतंत्र : कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ओपनिंग डे से लेकर अभी तक हर दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए, इस फिल्म ने खुद को भारत की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल कर लिया है, जिन्होंने 500 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है। अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म इस लिस्ट में भी अपने से ऊपर मौजूद फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर चुकी है।
पिछले 18 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म आज थर्ड वीकेंड के आखिरी दिन भी कहर बरपाती दिख रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह फिल्म अब उस बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है जिसने साल 2023 में ‘गदर’ मचाते हुए ब्लॉकबस्टर टैग हासिल किया था।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने अपनी रिलीज के 15 दिनों में 485.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। सैक्निल्क (Sacnilk) के मुताबिक, 16वें और 17वें दिन इसकी कमाई क्रमशः 8.5 करोड़ रुपये और 12.9 करोड़ रुपये रही। छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाते हुए, फिल्म ने आज 18वें दिन सुबह 10:25 बजे तक 17.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जिसके साथ इसका टोटल इंडिया कलेक्शन बढ़कर 524.15 करोड़ रुपये हो गया है।
इस आंकड़े के साथ, ‘कांतारा चैप्टर 1’ आधिकारिक तौर पर 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। (हालांकि, सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है और इसमें मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है)।
‘गदर 2’ का रिकॉर्ड खतरे में
ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अब सीधे सनी देओल की ऐतिहासिक फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के लाइफटाइम कलेक्शन को चुनौती दे रही है।
- साल 2023 में आई ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में इतिहास रचा था। इसने न सिर्फ सनी देओल के करियर में कमबैक करवाया, बल्कि 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में 525.7 करोड़ रुपये का विशाल लाइफटाइम कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।
- ‘गदर 2’ को यह कलेक्शन हासिल करने में 10 हफ्ते (लगभग 70 दिन) का समय लगा था, जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपनी रिलीज के 18वें दिन ही 524.15 करोड़ रुपये कमाकर ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
- माना जा रहा है कि आज दिन की समाप्ति तक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ 525.7 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जो कन्नड़ सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी कन्नड़ सिनेमा की इस पेशकश को बनाने में कुल 125 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके बजट के मुकाबले फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कई गुना ज्यादा है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया अभिनीत इस फिल्म ने केवल 17 दिनों में 711 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, जिसने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में मजबूती से स्थापित कर दिया है।

