द लोकतंत्र: भारतीय कॉमेडी के इतिहास में कपिल शर्मा ऐसा नाम हैं, जिन्होंने सिर्फ मज़ाक नहीं किया, बल्कि एक सपना जिया और उसे साकार कर दिखाया। आज वो जितने सफल हैं, उससे कहीं ज्यादा प्रेरणादायक है उनकी संघर्ष से भरी कहानी।
सिर्फ ₹1200 और बड़े सपने लेकर आए थे मुंबई
कपिल शर्मा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जब 22 साल के थे, तब कुछ दोस्तों के साथ अमृतसर से मुंबई आए थे। उनके पास केवल ₹1200 थे और कई सपने। आर्थिक तंगी ऐसी थी कि कई बार उन्हें वड़ा पाव खाकर दिन काटना पड़ा। आखिरकार पैसों की कमी के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।
‘लाफ्टर चैलेंज’ से चमकी किस्मत
कपिल की किस्मत ने करवट ली जब उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का तीसरा सीजन जीता। इसके बाद वो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘छोटे मियां’ जैसे कई शोज़ में नजर आए। उनकी कॉमिक टाइमिंग और देसी ह्यूमर ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी।
खुद के शो से बने ब्रांड
2013 में कपिल ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया, जिसने उन्हें टीवी का सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ ने उन्हें और ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, हर बॉलीवुड स्टार उनके शो में आ चुका है।
आज हैं 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक
कपिल शर्मा न केवल एक कॉमेडियन बल्कि एक सफल एक्टर और निर्माता भी हैं। उन्होंने ‘किस किस प्यार करूं’, ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। अब वो ‘किस किस प्यार करूं 2’ की तैयारी कर रहे हैं।
उनका शो ‘The Great Indian Kapil Show’ आजकल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एपिसोड के लिए ₹5 करोड़ फीस लेते हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
कपिल शर्मा की कहानी बताती है कि अगर आपके पास टैलेंट, जुनून और मेहनत है, तो ₹1200 भी करोड़ों में बदल सकते हैं। वो आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो बड़े सपने लेकर छोटे शहरों से निकलते हैं।