द लोकतंत्र: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों विवादों में घिरते जा रहे हैं। कनाडा स्थित उनके रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर दो बार फायरिंग हो चुकी है और अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर किया गया था। अब सामने आए एक ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कपिल शर्मा और पूरे बॉलीवुड को खुली धमकी दी है।
सलमान खान को शो पर बुलाना बना खतरा
गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के ऑडियो में दावा किया गया है कि कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीज़न के पहले एपिसोड में सलमान खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था। यही बात लॉरेंस बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरी और उन्होंने कपिल के कैफे को निशाना बना लिया।
धमकी भरे ऑडियो की बातें
ऑडियो में हैरी कहता है, “जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा। अगली बार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, या कलाकार को वार्निंग नहीं देंगे, सीधे गोली छाती पर चलेगी।” गैंगस्टर ने मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री को भी धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई भी कलाकार सलमान खान के साथ काम करता है, तो वह खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा।
इंडस्ट्री में डर का माहौल
इस धमकी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल बना हुआ है। पहले से ही सलमान खान की सुरक्षा Z+ स्तर की है, और अब कपिल शर्मा को भी सुरक्षा देने की मांग उठ रही है। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
सलमान और लॉरेंस की दुश्मनी का इतिहास
यह दुश्मनी कोई नई नहीं है। काले हिरण शिकार मामले के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है।सलमान के घर पर पहले भी फायरिंग हो चुकी है और उनकी हत्या की कई साजिशें नाकाम हुई हैं।
सलमान का रिएक्शन
सलमान खान इन धमकियों के बावजूद अपने काम में व्यस्त हैं। उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “जो होना है, वो होगा। ये सब ऊपरवाले के हाथ में है।” वह बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं और शूटिंग लोकेशन पर भारी सुरक्षा रहती है।
कपिल शर्मा पर हमला सिर्फ एक कॉमेडियन पर नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की आज़ादी पर हमला माना जा रहा है। यह मामला बताता है कि अपराध और फिल्मी दुनिया के बीच तनाव कितनी खतरनाक दिशा में जा सकता है।