Advertisement Carousel
Page 3

Kapil Sharma Restaurant Reopen: फायरिंग के 10 दिन बाद कनाडा में फिर खुला कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट

Kapil Sharma Restaurant Reopen

द लोकतंत्र: भारत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के फैंस के लिए राहत की खबर है। कनाडा के सरे (Surrey) इलाके में स्थित उनका रेस्टोरेंट ‘Caps Cafe’ अब दोबारा खुल चुका है। बता दें कि कुछ दिन पहले यानी 10 जुलाई 2025 को इस रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग ने ली थी। इस घटना ने ना केवल कपिल के फैंस को बल्कि पूरे समुदाय को हिला दिया था।

अब 20 जुलाई को, कपिल शर्मा के इस रेस्टोरेंट को री-ओपन कर दिया गया है। Caps Cafe की इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि हुई, जिसमें लिखा गया, “कैप्स कैफे कल से री-ओपन हो रहा है. हमने आप सभी को बहुत मिस किया. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं.”

कपिल शर्मा का रिएक्शन
इस इमोशनल पोस्ट को कपिल शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और अपनी टीम को सराहना देते हुए लिखा, “कैप्स कैफे की टीम, आप सब पर गर्व है. प्यार और शुभकामनाएं.” कपिल ने यह रेस्टोरेंट अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर खोला है। जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट खुलने के सिर्फ 6 दिन बाद ही फायरिंग की घटना हुई थी, जिससे काफी तनाव का माहौल बन गया था।

कपिल शर्मा का शो भी चर्चा में
रेस्टोरेंट की खबरों के साथ-साथ कपिल इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो ‘The Great Indian Kapil Show’ को लेकर भी चर्चा में हैं। यह शो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम होता है। हाल ही के एपिसोड में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम नजर आई थी, जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, रवि किशन और विंदू दारा सिंह शामिल थे। यह फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी, जबकि पहले इसकी रिलीज डेट 25 जुलाई थी, जिसे बाद में बदल दिया गया।

कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट Caps Cafe अब दोबारा शुरू हो गया है और फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर दिखाया कि जब एकजुटता और समर्थन होता है, तो मुश्किलें भी पीछे हट जाती हैं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds