द लोकतंत्र : राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे टीवी जगत को झकझोर दिया। सोनी सब चैनल के लोकप्रिय शो ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल की भूमिका निभाने वाले मात्र आठ वर्षीय बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके 16 वर्षीय भाई शौर्य शर्मा की आग लगने के बाद दम घुटने से मौत हो गई।
यह हादसा अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में हुआ। पुलिस के अनुसार, आग सुबह करीब 2 बजे लगी जब घर में केवल दोनों बच्चे मौजूद थे। उनके पिता, जो कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं, एक धार्मिक कार्यक्रम में गए हुए थे, जबकि मां उस समय मुंबई में थीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लैट के ड्राइंग रूम से धुआं उठते देखा गया। पड़ोसियों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की मौत आग की लपटों से ज्यादा धुएं के कारण दम घुटने से हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आग केवल ड्राइंग रूम तक सीमित रही और वहां रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना के बाद कोटा (शहर) की एसपी ने मौके का निरीक्षण किया और आगे की जांच के निर्देश दिए।
गौर करने वाली बात यह रही कि घटना के समय पड़ोसियों ने ही इमारत में लगे अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल विभाग को सूचना नहीं दी गई थी। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
पुलिस ने बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं और परिवार की इच्छा के अनुसार उनकी आंखें नेत्र बैंक को दान कर दी गईं। यह कदम इंसानियत और दानशीलता की मिसाल माना जा रहा है। इस मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।
कोटा का यह हादसा इस बात की बड़ी चेतावनी है कि घरों में आग से सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय कितने अहम हैं। खासकर अपार्टमेंट और ऊँची इमारतों में स्मोक अलार्म और फायर सेफ्टी उपकरण होना बेहद जरूरी है। टीवी जगत ने एक होनहार बाल कलाकार खो दिया है और यह हादसा पूरे देश के लिए गहरा सदमा है।