द लोकतंत्र: टीवी इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक शो में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने एक बार फिर अपना जादू चला दिया है। 29 जुलाई को शो की वापसी हुई और पहले हफ्ते में ही इसे जबरदस्त टीआरपी रेटिंग मिली है। एकता कपूर के इस शो ने 25 साल बाद वापसी करते हुए TRP चार्ट में टॉप किया है।
क्या है टीआरपी स्कोर?
शो को पहले एपिसोड में 2.5 टीआरपी मिली थी और हफ्ते भर बाद भी इसका क्रेज बना रहा। BARC की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को 2.3 टीआरपी मिली, जो कि अनुपमा जैसी टॉप शो के बराबर है।
बीते वर्षों में कोई भी शो लॉन्च के साथ इतनी बड़ी टीआरपी नहीं ला पाया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 2.1 और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 2.0 टीआरपी मिली थी।
नई कास्ट, पुरानी फीलिंग
इस बार शो में लगभग पूरी कास्ट नई है। हालांकि तुलसी और मिहीर जैसे कैरेक्टर की जगह नई पीढ़ी के कलाकारों ने ली है, लेकिन फील वही पुराना है। एकता कपूर ने शो को मॉडर्न लुक और प्रोडक्शन वैल्यू दी है।
स्मृति ईरानी का रिएक्शन
पूर्व एक्ट्रेस और अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शो की वापसी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो TRP को लेकर थोड़ी संशय में हैं क्योंकि पहले के मुकाबले आज के डिजिटल और ओटीटी जमाने में टीआरपी ट्रेंड्स बदल चुके हैं। लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि 25 साल पहले इस शो की टीआरपी 31 थी और इसने ‘केबीसी’ को भी पीछे छोड़ा था।
कहां देखें?
अगर आप भी इस शो को देखना चाहते हैं तो यह स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर सोमवार से रविवार रात 10:30 बजे प्रसारित होता है।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी सिर्फ एक शो की वापसी नहीं है, बल्कि एक दौर की यादें फिर से ताजा करने जैसा है। टीआरपी हो या दर्शकों का प्यार, इस शो ने फिर से साबित कर दिया है कि क्लासिक्स कभी आउटडेटेड नहीं होते।