Advertisement Carousel
Page 3

Lokah Chapter 1 – Chandra Box Office Collection: 40 दिन बाद भी धमाल, 300 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब!

the loktantra

द लोकतंत्र : फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म ‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा (Lokah Chapter 1 –Chandra)’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 28 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर दिखाया है। रिलीज के 40 दिन बाद भी फिल्म लगातार स्थिर कमाई कर रही है।

कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 299.34 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इस कमाई के साथ ‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने पवन कल्याण की ‘ओजी’ को पीछे छोड़ दिया है और अब यह साल 2025 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

फिल्म की लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) हैं, जबकि निर्देशन की कमान डोमिनिक अरुण ने संभाली है। फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान ने अपने बैनर Wayfarer Films के तहत किया है। लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है।

‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने तोड़ा ‘ओजी’ का रिकॉर्ड

25 सितंबर को रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ ने अब तक 277.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, ‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने इसे पीछे छोड़ते हुए बड़ी छलांग लगाई है। अब फिल्म का अगला टारगेट ‘हाउसफुल 5’ है, जिसने 304.12 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है।

2025 की टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में (Worldwide)

छावा – 827.06 करोड़
सैयारा – 570.67 करोड़
कुली – 516.93 करोड़
वॉर 2 – 371.26 करोड़
महावतार नरसिम्हा – 320.79 करोड़
हाउसफुल 5 – 304.12 करोड़
लोका चैप्टर 1 – चंद्रा – 299.34 करोड़
ओजी – 277.85 करोड़
एल2 – एमपुरान – 268.05 करोड़
सितारे ज़मीन पर – 266.06 करोड़

‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’ की स्टारकास्ट

फिल्म में नसलेन के. गफूर, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन, और विजयराघवन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। डोमिनिक अरुण का निर्देशन और कल्याणी प्रियदर्शन का दमदार अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

ओटीटी पर कब आएगी ‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’?

थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 20 अक्टूबर 2025 से Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी।

इस फैंटेसी फिल्म की विजुअल क्वालिटी, कहानी और अभिनय की वजह से यह लंबी रेस की घोड़ी साबित हो रही है। लोका चैप्टर 1 – चंद्रा ने यह दिखा दिया है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो सीमित बजट की फिल्म भी 300 करोड़ के क्लब को छू सकती है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक