द लोकतंत्र: भारतीय सिनेमा के इतिहास में नई इबारत लिख चुकी ‘महावतार नरसिम्हा’ आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। कम बजट में बनी इस एनिमेटेड फिल्म ने साबित कर दिया है कि दर्शकों का दिल जीतने के लिए भारी-भरकम बजट नहीं, बल्कि दमदार कहानी और प्रस्तुति काफी होती है।
फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और इसके 30 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। आंकड़े देखकर साफ हो जाता है कि यह फिल्म अभी भी दर्शकों के बीच गजब का क्रेज बनाए हुए है।
भारत में ‘महावतार नरसिम्हा’ का कलेक्शन
सैक्निल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में शुरुआती पांच दिनों में ही 4 करोड़ रुपये पार कर लिए थे। रिलीज के बाद से अब तक यानी 30 दिनों में फिल्म ने 225.35 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 262.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 30वें दिन का कलेक्शन ओपनिंग से लगभग तीन गुना ज्यादा रहा। यह ट्रेंड बताता है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ की पकड़ दर्शकों पर लगातार मजबूत होती जा रही है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
विदेशों में शुरुआत में इस फिल्म को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिले थे, लेकिन धीरे-धीरे इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन अब तक 24 करोड़ रुपये हो चुका है। भारत और विदेश दोनों को मिलाकर ‘महावतार नरसिम्हा’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 286.70 करोड़ रुपये रहा।
अगर इसमें 30वें दिन की कमाई जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा 291.45 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।
300 करोड़ से कितनी दूर?
सिर्फ 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 दिन में जो कर दिखाया है, वह किसी मिसाल से कम नहीं। अब फिल्म को 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 9 करोड़ रुपये की कमाई और करनी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में वीकेंड की कमाई और रविवार का कलेक्शन फिल्म को सीधे 300 करोड़ तक पहुंचा देगा। साथ ही, ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों की रिलीज से पहले ‘महावतार नरसिम्हा’ को एक और अच्छा बॉक्स ऑफिस विंडो मिल रहा है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘महावतार नरसिम्हा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय एनीमेशन सिनेमा के लिए मील का पत्थर बन चुकी है। जल्द ही इसके 300 करोड़ पार करने की पूरी उम्मीद है।