द लोकतंत्र: तेजा सज्जा की बहुप्रतीक्षित सुपरनैचुरल फिल्म ‘मिराय’ (Mirai) 12 सितंबर को रिलीज हुई और रिलीज के पहले ही दिन इसने बड़ा धमाका कर दिया। फिल्म ने तेजा सज्जा की ही पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ (Hanuman) के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया। तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में पसंद की जा रही है।
दूसरे दिन भी जारी रहा ‘Mirai’ का जलवा
कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराय’ ने पहले दिन लगभग 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन सुबह 10:25 बजे तक फिल्म की कमाई 13.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कुल मिलाकर दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये हो चुका है। ये आंकड़े शुरुआती हैं और अंतिम रिपोर्ट आने पर इनमें बढ़ोतरी हो सकती है।
‘महावतार नरसिम्हा’ पर बढ़ा खतरा
कन्नड़ इंडस्ट्री की एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इस साल लगभग 249.15 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई शुरू में धीमी रही, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते बाद में इसमें उछाल आया। शुरुआती चार दिनों में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने क्रमशः 1.75 करोड़, 4.6 करोड़, 9.5 करोड़ और 6 करोड़ रुपये कमाए थे, यानी 21.85 करोड़ रुपये। इसके मुकाबले ‘मिराय’ ने महज दो दिनों में ही ज्यादा बिजनेस कर लिया है।
बजट, स्टारकास्ट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिराय’ को लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा जगपति बाबू, मनोज मांचू और रितिका नायक भी अहम भूमिकाओं में हैं। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भी दर्ज किया है।
तेजा सज्जा के फैंस के लिए यह फिल्म बड़ी खुशखबरी लेकर आई है, क्योंकि रिलीज के तुरंत बाद ही इसने दो बड़े रिकॉर्ड्स को चुनौती दी है। आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।