Advertisement Carousel
Page 3

Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा के नाम, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

the loktantra

द लोकतंत्र: 18 अगस्त 2025 को पिंक सिटी जयपुर एक ऐतिहासिक शाम का गवाह बना, जब राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान उन्हें यह ताज पिछले साल की विजेता रिया सिंहा ने पहनाया। इस जीत के साथ ही मनिका अब इस साल नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं। वहीं महक ढींगरा और अमीषी कौशिक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ और वर्तमान में वह दिल्ली में रह रही हैं। 23 वर्षीय मनिका राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में अपना अंतिम वर्ष पूरा कर रही हैं।

उन्होंने अपनी ब्यूटी पेजेंट जर्नी की शुरुआत 2024 में मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीतकर की थी। इसके अलावा, मनिका न्यूरोनोवा (Neuronova) नामक पहल की फाउंडर हैं, जिसका उद्देश्य समाज में न्यूरोडायवर्जेंस के प्रति सोच और परसेप्शन को बदलना है।

मनिका को विदेश मंत्रालय के अंतर्गत बिम्सटेक सेवोकॉन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिला। इसके अलावा, उन्हें ललित कला अकादमी और जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।

वह एनसीसी ग्रेजुएट हैं, साथ ही एक क्लासिकल डांसर और कुशल पेंटर भी हैं।

जीत के बाद मनिका का बयान
खिताब जीतने के बाद भावुक मनिका ने कहा, “यह एहसास शब्दों से परे है। यह सफ़र अद्भुत रहा। मैं अपने मेंटर्स, अपने शिक्षकों, अपने माता-पिता, दोस्तों और परिवार का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मेरा लक्ष्य भारत को बेस्ट रिप्रेजेंट करना और मिस यूनिवर्स का ताज अपने देश लाना है।”

मनिका का सफर
अपने सफ़र के बारे में बात करते हुए मनिका ने कहा, “मेरा सफर मेरे होमटाउन गंगानगर से शुरू हुआ। दिल्ली आकर मैंने तैयारी की। इस सफर में आत्मविश्वास और साहस ने बड़ी भूमिका निभाई। मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। यह सिर्फ़ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो इंसान के कैरेक्टर और पर्सनालिटी को नया आकार देती है।”

अब थाईलैंड में नज़रें
अब पूरे देश की निगाहें मनिका विश्वकर्मा पर हैं, जो इस साल नवंबर में 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थाईलैंड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक