Advertisement Carousel
Page 3

OTT Trends: ‘लोका चैप्टर 1’ ने किया ‘कांतारा’ को पीछे! ओटीटी पर छाईं साउथ की ये फिल्में

the loktntra

द लोकतंत्र : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, अब बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमा रही हैं। इस हफ्ते की ट्रेंडिंग लिस्ट यह साफ करती है कि भारतीय दर्शक सिनेमाघरों के साथ-साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को भी कितना पसंद कर रहे हैं। ऑरमैक्स मीडिया द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते (अक्टूबर 27 से 2 नवंबर तक) ओटीटी पर साउथ की फिल्मों का दबदबा रहा है।

टॉप 5 मोस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में इस बार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ को पछाड़कर मलयालम सिनेमा की एक सुपरहीरो फिल्म ने नंबर 1 पोजिशन हासिल की है।

चलिए, यहां टॉप 5 मोस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट जानते हैं जो इस समय ऑनलाइन ट्रेंड कर रही हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि इन्हें आप कहां स्ट्रीम कर सकते हैं।

टॉप 5 मोस्ट वॉच फिल्में (27 अक्टूबर – 2 नवंबर)

रैंकफिल्म का नाम (भाषा)दर्शक संख्या (मिलियन)मुख्य अभिनेता/अभिनेत्रीस्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
1.लोका: चैप्टर 1 (मलयालम)3.8 मिलियनकल्याणी प्रियदर्शनजियो हॉट स्टार
2.कांतारा: चैप्टर-1 (कन्नड़)3.5 मिलियनऋषभ शेट्टीप्राइम वीडियो
3.दे कॉल हिम ओजी (तेलुगु)3.0 मिलियनपवन कल्याणनेटफ्लिक्स
4.परम सुंदरी (हिंदी)2.8 मिलियनजाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रानेटफ्लिक्स
5.इडली कढ़ाई (तमिल)2.0 मिलियनधनुष, नित्या मेनननेटफ्लिक्स

Main Title: OTT Trends: ‘Loka Chapter 1’ Ne Kiya ‘Kantara’ Ko Peeche! OTT Par Chhayin South Ki Filmein, Janen Jahnvi-Siddharth Ki ‘Param Sundari’ Sahit Top 5 Most Watched Filmon Ki List Aur Kis Platform Par Karen Stream

English Keyword in Main Title:

Meta Title in Hindi: OTT Top 5 Movies: इस हफ्ते OTT पर ‘लोका चैप्टर 1’ बनी नंबर 1, ‘कांतारा 1’ और पवन कल्याण की ‘OG’ को मिला कितना प्यार? जानें 5 सबसे ज्यादा देखी गई फिल्में और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Focus Keywords (English):

1. लोका चैप्टर 1 (Loka: Chapter 1)

ओटीटी पर इस हफ्ते ट्रेंड कर रही टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ है। डोमिनिक अरुण निर्देशित यह मलयालम की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा का लीड रोल प्ले किया है।

  • रेटिंग: पॉपकॉर्न मीटर पर 95% और IMDb पर 7.9 की सॉलिड रेटिंग।
  • स्ट्रीमिंग: जियो हॉट स्टार पर अवेलेबल।
  • व्यूअरशिप: पिछले हफ्ते 3.8 मिलियन दर्शकों ने देखा।

2. कांतारा: चैप्टर-1 (Kantara: Chapter-1)

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत यह एपिक पौराणिक एक्शन ड्रामा दुनियाभर में छाई हुई है।

  • बॉक्स ऑफिस: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 614 करोड़ और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से अधिक का कलेक्शन।
  • रेटिंग: IMDb पर 8.4, रॉटन टोमाटोज़ पर 83% और पॉपकॉर्न मीटर पर 92%।
  • स्ट्रीमिंग: प्राइम वीडियो पर उपलब्ध।
  • व्यूअरशिप: पिछले हफ्ते 3.5 मिलियन दर्शकों ने देखा।

3. दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG)

सुजीत निर्देशित इस तेलुगु फिल्म में ‘पावर स्टार’ पवन कल्याण ने लीड रोल प्ले किया है। वह एक पूर्व गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जिसे परिस्थितियां उसके हिंसक अतीत में वापस धकेल देती हैं। इमरान हाशमी ने इस फिल्म से साउथ में खतरनाक विलेन के रूप में डेब्यू किया था।

  • रेटिंग: पॉपकॉर्न मीटर पर 86% रेटिंग, IMDb पर 6.2।
  • स्ट्रीमिंग: नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
  • व्यूअरशिप: पिछले हफ्ते 3.0 मिलियन दर्शक।

4. परम सुंदरी (Param Sundari)

तुषार जलोटा निर्देशित इस हिंदी फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम रोल प्ले किया है। यह फिल्म परम और सुंदरी की यूनिक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है।

  • रेटिंग: IMDb पर 5.2 रेटिंग।
  • स्ट्रीमिंग: नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं।
  • व्यूअरशिप: पिछले हफ्ते 2.8 मिलियन दर्शक मिले।

5. इडली कढ़ाई (Idli Kadai)

ऑनलाइऩ ट्रेंड कर रही टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर धनुष द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित यह इमोशनल ड्रामा है। फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन और शालिनी पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

  • रेटिंग: IMDb पर 6 रेटिंग।
  • स्ट्रीमिंग: नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।
  • व्यूअरशिप: पिछले हफ्ते 2.0 मिलियन दर्शक।
Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक