द लोकतंत्र: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी buzz बना हुआ था और दर्शकों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिला। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसने दोनों सितारों और उनके फैंस को राहत दी है।
पहले दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परम सुंदरी ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म 8 से 10 करोड़ तक का कारोबार करेगी, लेकिन मौजूदा आंकड़े भी निराशाजनक नहीं कहे जा सकते। शुरुआती डेटा के मुताबिक, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
जाह्नवी कपूर की फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
परम सुंदरी ने रिलीज के पहले ही दिन जाह्नवी कपूर की पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
रूही (3.06 करोड़)
मिली (40 लाख)
मिस्टर एंड मिसेज माही (6.85 करोड़)
उलझ (1 करोड़)
इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, परम सुंदरी ने 7.25 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। इससे जाह्नवी के करियर को नई ऊर्जा मिल सकती है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों पर भी भारी
जाह्नवी के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी यह फिल्म राहत लेकर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो परम सुंदरी ने सिद्धार्थ की लगभग 8 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लंबे समय से सिद्धार्थ को कोई बड़ी हिट नहीं मिली थी, ऐसे में यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है।
कहानी और बजट
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इसमें एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म का बजट लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत प्रदर्शन करना होगा। अगर वीकेंड पर बिजनेस अच्छा रहा, तो फिल्म अपना बजट आसानी से रिकवर कर सकती है।
पहले दिन की कमाई भले ही उम्मीद से थोड़ी कम रही हो, लेकिन फिल्म ने जो शुरुआती रिकॉर्ड तोड़े हैं, वह उत्साहजनक संकेत देते हैं। वीकेंड और उसके बाद के दिनों में फिल्म का असली टेस्ट होगा।